हरियाणा में 10 साल पुराने आधार का करवाना होगा सत्यापन, घर बैठे ऐसे करें अपडेट

अगर आप हरियाणा (Haryana) राज्य के निवासी हैं और आपने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड (Aadhaar card) बनवाया था तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बीते दिन बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि प्रदेश के जिन भी नागरिकों के आधार कार्ड को 10 साल या उससे अधिक का समय हो चुका है, उनको अपने आधार को अपडेट (Aadhaar update) करवाना होगा।
Aadhaar Update के संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाएं थे, उनको पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को अपडेट करवाने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए प्रदेशभर में विशेष आधार अपडेशन कैंप लगाए जाएंगे। आधार अपडेट शिविर जब लगेंगे, तक की बात है, लेकिन आज की खबर में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड को कैसे घर बैठे अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपडेट किया जा सकता है। शुरुआती समय में आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आधार केंद्र ही जाना पड़ता था। डिजिटल के इस दौर में अब आधार कार्ड को ऑनलाइन भी अपडेट करवा सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट करवाने के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। इसके बाद आपको UIDAI आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर 'Proceed to Update Address' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। संबंधित डिटेल्स भरकर और लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालने के बाद आप बायोमेट्रिक के अलावा अन्य सभी तरह के अपडेट कर सकते हैं।
बायोमेट्रिक अपेडट के लिए आधार केंद्र जाना ही होगा
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपेडट या वेरिफिकेशन करने के लिए आधार केंद्र ही जाना होगा। इसके लिए आप https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर जाकर अपॉइंटमेंट भी बुक करवा सकते हैं। इसमें आपके 50 से 100 रुपये के बीच में पैसे भी लग जाएंगे। अगर आधार केंद्र में आपको किसी भी तरह की असुविधा या परेशानी होती है तो आप उसकी शिकायत https://resident.uidai.gov.in/file-complaint पर कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका
अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं।
आधार सुधार फॉर्म लेकर उसको भरें।
इसके बाद वह मोबाइल नंबर भरें जिसे आप अपने आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं।
बायोमेट्रिक्स सत्यापन के बाद फॉर्म जमा करें।
केंद्र से अपेडट रिक्वेस्ट (URN) पर्ची प्राप्त कर लें।
URN नंबर का इस्तेमाल आधार अपडेट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।
कुछ दिन के प्रोसेस के बाद आपका आधार दिए गए मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा।
आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होने से आप कई काम ऑनलाइन ही कर पाओगे।
आधार अपडेट की स्थिति जानने के लिए आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं।
ऐसे जानें क्या आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं
सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
होमपेज पर My Aadhaar के ऑप्शन पर टैप करें।
आधार सेवाओं के अंतर्गत रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल आईडी पर क्लिक करें।
नए टैब में आधार संख्या और या मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें, जिसे आप सत्यापित करना चाहते हैं।
अब कैप्चा कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
यदि मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो आपने जो मोबाइल दर्ज किया है, वह दिखाई देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS