Haryana Free Laptop Scheme: हरियाणा के इन बच्चों को मिल रहा फ्री लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन

Haryana Free Laptop Scheme: हरियाणा के इन बच्चों को मिल रहा फ्री लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन
X
हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। यहां हम आपको फ्री लैपटॉप योजना के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इसके बारे में बता रहे हैं।

Haryana Free Laptop Scheme: हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। आज हरिभूमि डॉट कॉम एक ऐसी ही योजना की जानकारी प्रदान करने जा रहा है, जिसका नाम हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना है। हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? कैसे उठाएं योजना का लाभ? हम इस आर्टिकल में सभी जानकारी देंगे।

हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत उन छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। जिनके 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत या फिर उससे अधिक अंक मिले हो। सरकार की इस स्कीम का लाभ केवल हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड के छात्र/छात्राएं ही उठा सकते हैं। इन लैपटॉप के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन क्लास, रिसर्च वर्क, प्रोजेक्ट वर्क आसानी से कर सकेंगे। इस स्कीम का उद्देश्य बच्चों का पढ़ाई बहुत अधिक उत्साह बढ़ाना है। फ्री लैपटॉप राज्य में 5 अलग-अलग श्रेणी के बच्चों को दिए जाएंगे।

हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना की 5 श्रेणियां

  • पहली श्रेणी में 100 लैपटॉप का वितरण किया किए जाएंगे। वह छात्र/छात्राओं जो पूरे राज्य में टॉप 100 मैं आएंगे, किसी भी जाति, धर्म के होंगे।
  • दूसरी श्रेणी में भी हरियाणा सरकार 100 लैपटॉप वितरण करेगी। यह लैपटॉप सामान्य वर्ग की छात्र/छात्राओं को दिए जाएंगे। जो परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करेंगी।
  • तीसरी श्रेणी में सरकार द्वारा 100 लैपटॉप वितरण किए जाएंगे। यह लैपटॉप उन छात्र/छात्राओं को दिए जाएंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हो।
  • चौथी श्रेणी में भी 100 लैपटॉप बांटे जाएंगे, लेकिन यह अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को दिए जाएंगे।
  • पांचवी श्रेणी में भी 100 लैपटॉप बांटे जाएंगे। जो कि अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को दिए जाएंगे।

हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना की योग्यता

  1. इस योजना का लाभ वहीं आवेदक लें सकता है जो हरियाणा का स्थाई निवासी हो।
  2. आवेदक परिवार की सालाना 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  3. इस योजना का लाभ केवल वहीं छात्र उठा पाएंगे, जिनका नाम हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आएगा।


आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड

राशन कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

दसवीं कक्षा की मार्कशीट

पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने की प्रक्रिया

हरियाणा सरकार की फ्री लैपटॉप स्कीम, दसवीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद जब मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम आएगा, उन्हीं छात्रों को हरियाणा सरकार की फ्री लैपटॉप योजना का लाभ मिलेगा। यह लिस्ट छात्रों को विद्यालय से ही मिल जाएंगी। जिससे की छात्र आसानी से लैपटॉप प्राप्त कर सकेंगे।

Tags

Next Story