Aapki Beti Hamari Beti Yojana: हरियाणा सरकार चला रही 'आपकी बेटी हमारी बेटी योजना', जानें कैसे करें आवेदन

Aapki Beti Hamari Beti Yojana: हरियाणा सरकार चला रही आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, जानें कैसे करें आवेदन
X
हरियाणा में बढ़ते लिंग अनुपात को समान स्तर पर लाने के लिए सरकार की ओर से तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। यहाँ हम आपको बताएंगे Aapki Beti Hamari Beti Yojana के बारे में...

Aapki Beti Hamari Beti Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों को शिक्षा में आगे बढ़ाने और राज्य में बढ़ते लिंगानुपात को खत्म करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। आज हरिभूमि डॉटकॉम ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहा है, जिसका नाम है 'आपकी बेटी हमारी बेटी योजना' है। इस योजना का लाभ कैसे उठाएं? कहां आवेदन करना होगा? कौन इस योजना में है शामिल? हरियाणा सरकार इस योजना के बारे में पूरा विस्तार से जानें...

'आपकी बेटी हमारी बेटी योजना' में क्या खास? (Aapki Beti Hamari Beti Yojana)

हरियाणा सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य बढ़ते लिंग अनुपात को समान स्तर पर लाना है। इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को बेटी के जन्म होने पर 21,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जब बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाएगी तब भुगतान किया जाएगा। बता दें यह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को जन्मी या फिर इसके बाद जन्मी बेटियों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा।


सरकारी योजना का नाम

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना

साल

2022

विभाग

महिला एवं बाल विकास विभाग

योजना की श्रेणी

राज्य सरकारी योजना

आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन

योजना के लाभार्थी

राज्य के SC, ST, BPL

आधिकारिक वेबसाइट

wcdhry.gov.in

आवेदन फॉर्म

download pdf


आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से जुड़ी आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

- आवेदक का आधार कार्ड

- पासपोर्ट साइज फोटो

- जाति प्रमाण पत्र

- मूल निवास प्रमाण पत्र

- पासपोर्ट साइज फोटो

- राशन कार्ड

- आय प्रमाण पत्र

- जन्म प्रमाण पत्र

सरकारी योजना के लिए कैसे करें आवेदन? (How to apply for government scheme)

  • लाभार्थी Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन (apply) करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम दिखेगा।
  • हम पेज पर Schemes के विकल्प पर जाना होगा, यहां आपको Scheme for Child के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ( ABHB) Apki Beti Hamari Beti Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको लिंक के नीचे Application form for Aapki Beti Hamari Beti Scheme PDF 1 MB क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही- सही जानकारी भरे।
  • इसके बाद अपने दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं।
  • जब आपका आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से तैयार हो जाए इसके बाद आपको आँगनवाड़ी केंद्र में जमा करवा देना है। इस तरह आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएगा।

Tags

Next Story