Haryana Yojana 2023: हरियाणा में आधे रेट पर मिल रहे 55 कृषि यंत्र, ऐसे उठाएं आप भी फायदा

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana 2023: कृषि के मामले में हरियाणा देश के शीर्ष राज्यों में से एक है। किसानों के आय बढ़ाने और उन्हें तकनीक के साथ जोड़ने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार (Haryana government) ने कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। अक्सर देखा जाता है कि पर्याप्त मशीनों की कमी के कारण किसान बुवाई और कटाई में सही समय पर नहीं कर पाते हैं। प्रदेश के किसानों की इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नई योजना (Haryana government scheme) की शुरुआत की।
हरियाणा सरकार की ओर से कृषि यंत्र सब्सिडी योजना (Agricultural Machinery Subsidy Scheme) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी दी जाती है। योजना में 55 से अधिक कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है, इनमें 1500 से 25 लाख रुपये तक की मशीनें हैं। योजना का लाभ उठाकर किसान बुवाई-कटाई से लेकर अन्य तरह के कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इसके लिए सरकार ने 13 कंपनियों को मनोनीत किया हैं, जहां से किसान अपनी पसंद की कंपनी के हिसाब से कृषि यंत्र की खरीद कर सकते हैं।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए जरूरी शर्तें
आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
केवल राज्य के किसानों ही योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्यों के नाम भूमि होना अनिवार्य है।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधारकार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
- मान्य आरसी
- पटवारी की रिपोर्ट
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो हरियाणा सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट https://www.agriharyanacrm.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर हरियाणा सरकार के सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in से भी आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा आप नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2021 है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS