खुशखबरी: किसानों से पराली खरीदेगी IOCL रिफाइनरी कंपनी, प्रति क्विंटल मिलेंगे इतने रुपये

खुशखबरी: किसानों से पराली खरीदेगी IOCL रिफाइनरी कंपनी, प्रति क्विंटल मिलेंगे इतने रुपये
X
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब किसानों को खेतों में पराली को नहीं जलाना पड़ेगा। पानीपत रिफाइनरी ने किसानों से पराली खरीदने का ऐलान किया है। इसके बदले में कंपनी की ओर से अच्छी रकम भी दी जाएगी।

Paddy Stubble: धान (paddy) की फसल कटने की शुरूआत होने के साथ ही किसानों (farmers) के लिए पराली प्रबंधन (stubble management) सबसे बड़ी समस्या बनती दिख रही है। हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और अन्य कई राज्यों से पराली जलाने (stubble burning) की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। वहीं, ऐसा करने वाले किसानों के खिलाफ सरकार ने जुर्माने के साथ एफआईआर (FIR) करने के निर्देश दिए हैं। इन सबके बीच किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

हरियाणा के पानीपत स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी ने किसानों से पराली खरीदने की घोषणा की है। कंपनी पराली से इथेनॉल का उत्पादन करेगी। रिफाइनरी (refinery) में पराली से इथेनॉल (ethanol) बनाने वाला प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट को 900 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह प्लांट प्रतिदिन 100 किलोलीटर इथेनॉल बनाने की क्षमता रखता है। रिफाइनरी की ओर से किसानों से पराली खरीदने को लेकर उचित व्यवस्था भी बनाई है।

किसानों को पराली के बदले मिलेंगे पैसे

पानीपत रिफाइनरी के द्वारा किसानों के खेतों से ही पराली को उठाया जाएगा। किसानों अपने खेतों में पराली की गांठें बनानी होंगी। कंपनी की ओर से आसपास के जिलों में पराली कलेक्शन केंद्र भी स्थापित कर दिए गए हैं। रिफाइनरी किसानों से 172 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर पराली खरीदेगी। रिफाइनरी प्लांट शुरूआत में पानीपत के आसपास के जिलों के किसानों से पराली खरीदेगा।

पराली प्रबंधन के साथ ही होगी कमाई

प्लांट के पराली खरीदने के घोषणा किसानों के लिए राहत की खबर है। इससे किसान पराली का प्रबंधन (stubble management) करने के साथ ही कमाई भी कर सकेंगे। किसान अगर खुद ही पराली की गांठ तैयार करते हैं तो एक एकड़ जमीन में करीब 2000 रुपये तक का खर्च आएगा, जबकि एक एकड़ पराली की कीमत 3500 रुपये होती है। ऐसे में किसानों को सीधे तौर पर 1500 रुपये का मुनाफा होगा। पानीपत और उसके आसपास के जिलों की फसल में काफी अधिक मात्र में पराली निकलती है।

Tags

Next Story