Petrol Diesel Price: पंजाब में पेट्रोल हुआ महंगा, हरियाणा में डीजल के भाव आसमान पर, यहां देखें नई रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price: पंजाब में पेट्रोल हुआ महंगा, हरियाणा में डीजल के भाव आसमान पर, यहां देखें नई रेट लिस्ट
X
पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुई है। देशभर में स्थिरता के बीच, पंजाब में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। हरियाणा में भी तेल की कीमतें उच्च स्तर पर है। आगे जानें आज के ताजा भाव...

Petrol Diesel Price: लंबे समय बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol diesel price) में बदलाव देखने को मिला है। पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) पर 0.90 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है। इसका सीधा असर तेल की ताजा कीमतों में देखने को मिला है।

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर वैट लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब पंजाब में पेट्रोल 98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हरियाणा में पेट्रोल 97.64 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर पर है। हरियाणा के रोहतक जिले में एक लीटर पेट्रोल 97.24 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। पंजाब में पेट्रोल की कीमतें दिल्ली के उत्तरी राज्यों में सबसे ज्यादा हो गई है और डीजल की कीमतें हरियाणा के बाद दूसरे नंबर पर है। आज सुबह जारी नई रेट लिस्ट को देखें तो हरियाणा के मुकाबले पंजाब में पेट्रोल खरीदने के लिए 27 पैसे अधिक चुकाने होंगे। वहीं, पंजाब में हिमाचल के मुकाबले दाम 3 रुपये अधिक है।

पंजाब की सत्ता में आने के बाद से आप सरकार द्वारा संसाधन जुटाने के उद्देश्य से पहली वैट बढ़ाने का फैसला लिया है। पिछली बार तत्कालीन सरकार द्वारा नवंबर 2021 में दरों को संशोधित और कम किया गया था। वहीं, देश भर में फ्यूल की कीमतों में पिछले साल 21 मई को बदलाव हुआ था। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली

पेट्रोल- 96.72 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल - 106.31 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 94.27 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल- 101.94 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 87.89 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़

पेट्रोल- 96.20 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 84.26 रुपये प्रति लीटर

नोएडा

पेट्रोल- 96.79 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 89.96 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम

पेट्रोल- 97.18 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 90.05 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल- 102.63 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल- 106.03 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल- 96.62 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 89.81 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

रोजाना सुबह पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। आप फोन के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9224992249 नंबर पर RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है। ऐसे में आप अपने शहर का कोड IOCL की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Tags

Next Story