Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, चेक करें ताजा भाव

Haryana Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Price) जारी की है। आम लोगों के लिए राहत की खबर है कि आज मंगलवार के दिन भी बीपीसीएल (BPCL),एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। हरियाणा में पेट्रोल व डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
नई अपडेटेड रेट लिस्ट के अनुसार, पूरे हरियाणा में पेट्रोल 97.29 रुपये की कीमत पर है। मार्च महीने की आखिरी तारीख को हरियाणा में पेट्रोल के भाव में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 0.02 फीसदी की बढ़त के बाद पेट्रोल 97.27 रुपये से 97.29 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। हरियाणा में एक लीटर डीजल 90.14 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। लंबे समय से प्रदेश में डीजल के भाव एकसमान ही बने हुए हैं। बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी होती हैं।
हरियाणा के शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव 20 जून 2023
शहर का नाम | पेट्रोल के भाव | डीजल के भाव |
अंबाला | 97.48 रुपये प्रति लीटर | 90.31 रुपये प्रति लीटर |
करनाल | 96.73 रुपये प्रति लीटर | 89.59 रुपये प्रति लीटर |
कुरुक्षेत्र | 97.27 रुपये प्रति लीटर | 90.11 रुपये प्रति लीटर |
कैथल | 97.63 रुपये प्रति लीटर | 90.47 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम | 97.10 रुपये प्रति लीटर | 89.96 रुपये प्रति लीटर |
चरखी दादरी | 97.05 रुपये प्रति लीटर | 89.92 रुपये प्रति लीटर |
जींद | 97.01 रुपये प्रति लीटर | 89.92 रुपये प्रति लीटर |
झज्जर | 97.10 रुपये प्रति लीटर | 89.97 रुपये प्रति लीटर |
पानीपत | 96.46 रुपये प्रति लीटर | 89.33 रुपये प्रति लीटर |
फतेहाबाद | 97.58 रुपये प्रति लीटर | 90.42 रुपये प्रति लीटर |
पंचकूला | 97.71 रुपये प्रति लीटर | 89.97 रुपये प्रति लीटर |
पलवल | 97.49 रुपये प्रति लीटर | 90.34 रुपये प्रति लीटर |
फरीदाबाद | 97.49 रुपये प्रति लीटर | 90.35 रुपये प्रति लीटर |
महेंद्रगढ़ | 96.93 रुपये प्रति लीटर | 89.80 रुपये प्रति लीटर |
यमुनानगर | 97.32 रुपये प्रति लीटर | 90.16 रुपये प्रति लीटर |
मेवात | 97.58 रुपये प्रति लीटर | 90.43 रुपये प्रति लीटर |
भिवानी | 97.93 रुपये प्रति लीटर | 90.75 रुपये प्रति लीटर |
रेवाड़ी | 96.72 रुपये प्रति लीटर | 89.60 रुपये प्रति लीटर |
रोहतक | 97.23 रुपये प्रति लीटर | 90.08 रुपये प्रति लीटर |
सोनीपत | 96.93 रुपये प्रति लीटर | 89.78 रुपये प्रति लीटर |
हिसार | 97.45 रुपये प्रति लीटर | 90.29 रुपये प्रति लीटर |
सिरसा | 98.13 रुपये प्रति लीटर | 90.95 रुपये प्रति लीटर |
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव 20 जून 2023
महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत आज 1.21 रुपये बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल में 1.17 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 93.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वहीं, राजस्थान में पेट्रोल 81 पैसे सस्ता होकर 108.07 रुपये और डीजल 73 पैसे सस्ता होकर 93.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पंजाब में भी पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है। राजधान दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS