देश की बड़ी IT कंपनी HCL की चेयरमैन बनी ये अमिर महिला, इनकी है बेटी

देश की बडी आईटी कंपनी एचसीएल की चेयरमैन का पद देश की सबसे अमीर महिला ने संभाला है। ये अमीर महिला कोई और नहीं बल्कि शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा है। रोशनी नाडर महिला का नाम देश की सबसे अमीर महिलाओं में हैं। इसके साथ ही अब एचसीएल कंपनी का पद संभालने के बाद उनके औदे में और भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं शिव नाडर ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वह अभी कंपनी एमडी पद पर बने रहेंगे।
दरअसल, एचसीएल टेक्नालॉजीज के चेयरमैन पद से शिव नाडर ने इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा ने उनकी जगह ले ली। वहीं कंपनी के अनुसार,जून 2020 तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 31.7 प्रतिशत से बढ़कर 2925 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय की बात करें तो इसमें भी 8 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद कंपनी की आय17,841 करोड़ रुपये हो गये हैं। कंपनी ने अप्रैल-जून 2019 की तिमाही में 2,220 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। वहीं समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 8.6 प्रतिशत बढ़कर 17,841 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं यह कमाई पिछले साल समान तिमाही में 16,425 करोड़ रुपये थी।
शिव नाडर ने खुद छोडा चेयरमैन का पद, एमडी के पद पर रहेंगे तैनात
एचसीएल कंपनी में अब शिव नाडर के चेयरमैन पद पर उनकी बेटी रोशनी नडार मल्हौत्रा रहेगी। कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड़ और कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। वहीं शुक्रवार से उनकी नियुक्ती प्रभावी हुई है। बताया जा रहा है कि शिव नाडर ने कंपनी के पद से हटने की इच्छा खुद व्यक्त की थी और वह मुख्य रणनीति अधिकारी के पदनाम के साथ कंपनी के एमडी बने रहेंगे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS