Festival Season में HDFC बैंक ने निकाली बंपर ऑफर, Interest rate और Processing Fees पर मिल रही बंपर छूट

Festival Season में HDFC बैंक ने निकाली बंपर ऑफर, Interest rate और Processing Fees पर मिल रही बंपर छूट
X
दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी की तरफ से फेस्टिव ऑफर की घोषणा की गई है। इस ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक सिक्यॉरिटीज के बदले मिलने वाले लोन यानी Loan Against Securities के लिए प्रोसेसिंग फीस को फ्लैट 750 रुपए कर दिया है। ऐसे लोन के लिए इंट्रेस्ट रेट 9.90 फीसदी होगा। यह ऑफर 30 सितंबर तक ही उपलब्ध है।

नई दिल्ली। इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है। कई प्राइवेट कंपनियां इस महीने में अपने ग्राहकों को जोड़ने के लिए ऑफर निकाल रही हैं। वहीं अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंकिंग सैक्टर में भी ऑफर्स निकली हुई हैं। सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कार लोन (Car loan), गोल्ड लोन (Gold loan), पर्सनल लोन (Personal loan) के लिए प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) और इंट्रेस्ट रेट (Interest rate) में स्पेशल डिस्काउंट की घोषणा की थी। जिसके बाद आज दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) की तरफ से फेस्टिव ऑफर की घोषणा की गई है। इस ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक सिक्यॉरिटीज के बदले मिलने वाले लोन यानी Loan Against Securities के लिए प्रोसेसिंग फीस को फ्लैट 750 रुपए कर दिया है। ऐसे लोन के लिए इंट्रेस्ट रेट (Interest rate) 9.90 फीसदी होगा। यह ऑफर 30 सितंबर तक ही उपलब्ध है।

Loan against securities के तहत ग्राहक अपने होल्डिंग शेयर (Holding share), म्यूचुअल फंड्स (Mutual funds) और अदर सिक्यॉरिजी (other securities) के बदले लोन का फायदा उठा सकता है। सिक्यॉरिटीज के बदले मिलने वाले लोन (Loan Against Securities) के तहत मिनिमम लोन वैल्यु दो लाख रुपए होनी चाहिए। इसमें इक्विटी शेयर (Equity share), म्यूचुअल फंड्स (Mutual funds), एलआईसी पॉलिसी (LIC policy), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National saving certificate), गोल्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट (Gold deposit certificate), किसान विकास पत्र (Kisan vikas patr), नाबार्ड भविष्य निर्माण बॉन्ड (nabard bhavishya nirman bond) और नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (non-convertible debentures) शामिल होते हैं। इन दस्तावेजों के बदले लोन उठाए जा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

इस लोन के लिए अगर ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो लोन अमाउंट का भुगतान जल्द से जल्द हो जाएगा। अगर आप अपने होल्डिंग शेयर के बदले लोन उठाना चाहते हैं तो HDFC नेट बैंकिंग लॉगिन करें। यहां डिमैट अकाउंट का ऑप्शन खुलता है। वहां लोन अगेंस्ट सिक्यॉरिटीज (Loan against securities) का विकल्प चुनना है। OTP के जरिए आपका आवेदन वेरिफाई किया जाता है। NSDL और CSDL की मदद से ऑनलाइन अपने शेयर को गिरवी रखें। इसके बाद आपको लोन डिस्बर्स कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story