यह बड़ा प्राइवेट बैंक दे रहा 25000 लोगों को नौकरी का मौका, बैंक मित्र बन कर सकेंगे काम

यह बड़ा प्राइवेट बैंक दे रहा 25000 लोगों को नौकरी का मौका, बैंक मित्र बन कर सकेंगे काम
X
बैंक भारत सरकार के ई-गवर्नेंस के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएगा पहुंचा। 11 हजार बैंक मित्रों से 25 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य।

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद जहां हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं। वहीं देश के सबसे बड़ा (HDFC Bank) प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ऐसे ही लोगों को बैंक मित्र के रूप में साथ काम करने का मौका दे रहा है। इसकी वजह बैंक द्वारा शहरों के बाद देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास करना है। इसी के लिए एचडीएफसी बैंक मित्र (Bank Mitra) की संख्या को इस वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ाकर 25,000 करने की प्लानिंग कर रहा है। बैंक के एक सीनियर अधिकारी ने इसका दावा किया है। हालांकि अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक के करीब 11,000 बैंक मित्र है।

दरअसल, एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड स्मिता भगत ने कहा कि हमारा एचडीएफसी बैंक हमेशा सभी ग्राहकों को बेहतरीन (Banking Facility) बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। हम अपने इसी प्रयास के तहत इस वित्त वर्ष के अंत तक बैंक मित्रों की संख्या को 11,000 से बढ़ाकर 25,000 करेंगे। उन्होंने बताया कि बैंक मित्र शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के खाता खोलने, उन्हें लोन लेने, मियादी जमा, भुगतान उत्पाद जैसी सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि बैंक अपने (Bank Mitra Network) बैंक मित्र नेटवर्क के विस्तार के लिए सरकार के साझा सेवा केंद्रों (CSC) के इस्तेमाल पर भी फोक्स बनाये हुए है।

2 साल पूर्व ही बैंक ने भारत सरकार के सीएसएसी से मिलाया हाथ

बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने आज से दो साल पूर्व 2018 में भारत सरकार के सीएससी ई-गवर्नेंस के साथ हाथ मिलाया था। जिसे बैंक देश के दूर राज से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बना सकें। अपनी ब्रांचों का ज्यादा से ज्यादा विस्तार कर सकें। उन्होंने कहा कि (Bank Csc) से जुड़े ग्रामीण स्तर के उद्यमियों से बैंक मित्रों की नियुक्ति करता है। हम इस संधि के तहत व्यवसाय बिजनेस फैसिलिटेटर (BF) के रूप में भी काम करेंगे।

Tags

Next Story