अब HDFC Bank के एमडी होंगे शशिधर जगदीशन, रिजर्व बैंक ने लगाई मोहर

देश के सबसे बडे प्राइवेट HDFC Bank में आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के रूप में शशिधर जगदीशन का नाम तय हो गया है। इस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद शशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) की जिम्मेदारी संभालेंगे। एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने 27 अक्टूबर से अगले 3 साल तक के लिये उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। पुरी ने बैंक की स्थापना करने के बाद से अब तक उसकी अगुवाई की है। उनकी जगह पर 55 वर्षीय जगदीशन की नियुक्ति ने बैंकिंग क्षेत्र में उत्तराधिकार के सबसे चर्चित अध्याय का पटाक्षेप किया है। जगदीशन फिलहाल निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक में बदलाव एजेंट और वित्त विभाग के प्रमुख हैं। वह 1996 में एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) से जुड़े थे। इससे पहले वह जर्मनी के ड्यूश बैंक में वित्त विभाग में प्रबंधक के तौर पर जुड़े थे। वर्ष 1999 में वह एचडीएफसी बैंक के वित्त विभाग के कारोबार प्रमुख बनाये गये। बाद में 2008 में वह मुख्य वित्तीय अधिकारी बना दिये गये। पुरी 26 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पिछले 25 साल के दौरान बैंक को नीचे से उठाकर संपत्ति के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने का श्रेय पुरी को ही जाता है।
वही एक्सपर्टस का दावा है कि बैंक का बाजार पूंजीकरण 5.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह सब पुरी की वजह से ही संभव हो पाया है। वहीं रिजर्व बैंक को वरीयता के आधार पर 3 उम्मीदवारों की सूची सौंपी गयी थी। इसके साथ ही सोमवार शाम ही भारतीय रिजर्व बैंक ने जगदीशन के नाम पर मुहर लगा दी। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जगदीशन की नियुक्ति को अधिसूचित करने के लिये जल्दी ही निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की जायेगी। पुरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि शशिधर जगदीशन के पास आवश्यक कौशल हैं और मुझे खुशी है कि एचडीएफसी बैंक अच्छे हाथों में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS