एचडीएफसी और मारुति सुजुकी ने एक साथ मिलकर शुरू की ऐसी स्कीम, कार खरीदने पर मिलेगा 100 प्रतिशत लोन

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच गिरी सेल के बीच अब (Maruti Suzuki) मारुति सुजुकी ने बेहतरीन ऑफर निकाला है। ऐसे में कार खरीदने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। इसकी वजह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) द्वारा मिलकर एक स्कीम शुरू करना है। इस स्कीम के तहत कार खरीदने वालों को बहुत ही आसान शर्तों पर 100 प्रतिशत लोन दिया जाएगा। इससे जहां ग्राहकों को फायदा मिलेगा। वहीं मारुति सुजुकी कंपनी भी अपनी बिक्री बढाने के लिए इस प्रयोग को कर रही है।
दरअसल, मारुति सुजुकी की तरफ से कहा गया है कि उनकी और एचडीएफसी में समझौता हुआ है। जिसके तहत नई स्कीम में फ्लेक्सी इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट शामिल किया गया है। इस स्कीम के तहत हर साल तीन महीन में कम ईएमआई ली जा सकेगी। वहीं कस्टमर्स को इस स्कीम के तहत 100 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है। वहीं स्कीम के तहत पहले 6 महीने तक लोन की एक लाख रुपये तक की किस्त पर 899 रुपये देने होंगे।
डाउन पेमेंट न दे पाने वालों के लिए सबसे फायदेमंद हैं ये स्कीम
वहीं मारुति सुजुकी की यह स्कीम उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं। जिनका (Coronavirus) कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बजट बिगड गया है। और वह डाउन पेमेंट नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वो आसान ईएमआई का ऑप्शन ले सकते हैं। इसके साथ ही एचडीएफसी के कंट्री हेड अरविंद कपिल के अनुसार इस पार्टनरशिप से कोरोना वायरस के दौरान कस्टमर्स काफी फायदा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS