HDFC और HDFC बैंक का होगा मर्जर, ऐलान के बाद ही शेयर्स में आई 13 फीसदी से अधिक की तेजी!

HDFC और HDFC बैंक का होगा मर्जर, ऐलान के बाद ही शेयर्स में आई 13 फीसदी से अधिक की तेजी!
X
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को मर्जर करने की काफी समय से प्लानिंग चल रही थी, जिसे अब कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को मर्जर करने की काफी समय से प्लानिंग चल रही थी, जिसे अब कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। दोनों के मर्जर होने की घोषणा के बाद 04 अप्रैल, सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही दोनों के शेयरों में बढ़ोतरी हो गई है। जहां हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर्स 13 प्रतिशत से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, HDFC Bank के शेयरों में 9 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी के प्लान की मानें तो HDFC और HDFC Bank का मर्जर फाइनेंशियल ईयर 2024 के दूसरे या तीसरे तिमाही में पूरा हो सकता है। इसके बाद HDFC बैंक के पास 100 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग पब्लिकी होगी। इसमें HDFC का 41 प्रतिशत शेयर हो सकता है।

शुरुआत हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को एचडीएफसी बैंक ने शेयर मार्केट से कहा कि मर्जर प्लान के लिए रिजर्व बैंक को सेबी समेत अन्य नियामकों से मंजूरी लेनी होगी। इस डील में एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर और HDFC लिमिटेड के 25 इक्विटी शेयर्स मिलेंगे।

बैठक में मिली मंजूरी

इसके अलावा बताया कि 4 अप्रैल 2022 को बोर्ड की बैठक हुई थी। इसमें ऑडिट कमिटी और इंडिपेंडेंट्स डायरेक्टार्स की सिफारिश और रिपोर्ट पर विचार किया गया। इस दौरान एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट और HDFC बैंक के मर्जर के एक इंटीग्रेटेड प्लान को मंजूरी दी गई।

अब बैंक भी बेच सकेगा एचडीएफसी के प्रोडक्ट्स

आपको बता दें कि मर्जर डील होने के बाद एचडीएफसी बैंक की शाखाओं के पास एचडीएफसी प्रोडक्ट्स को बेचने की मंजूरी भी हो सकी है। ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को कॉम्पिटिटीव प्रोडक्ट्स ऑफर कर सकेगा। इसके कारण अनसिक्योर्ड लोन के एक्सपोजर में कमी आ सकती है।

Tags

Next Story