Hero Vida EV: Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro के बढ़े दाम, जानें नई कीमत

Hero Vida EV: Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro के बढ़े दाम, जानें नई कीमत
X
Hero Vida EV: Ola के बाद अब Hero ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। हीरो ने अपने Vida V1 Pro के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 6,000 तक का इजाफा कर दिया है।

Hero Vida EV News: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लान कर रहे लोगों की जेब पर भार बढ़ने वाला है। एक और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने अपने स्कूटर के दाम में बढ़ोतरी की है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारी उद्योग मंत्रालय (Ministry of Heavy Industries) द्वारा 1 जून से शुरू होने वाली FAME योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी कैप घटाकर 15 फीसद कर दी है। इसके बाद से ही Hero Motocorp ने भी अपने Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 6,000 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,45,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। दिल्ली, अहमदाबाद और वडोदरा जैसे अन्य शहरों में यह कीमत 1,25,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Vida V1 Pro के अलग-अलग कलर वेरिएंट रेड, व्हाइट, ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू हैं। V1 प्रो 3.2 सेकंड के 165 किमी और 0-40 किमी प्रति घंटे की IDC रेंज का दावा करता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.94kWh के बैटरी पैक के साथ आता है। कहा जाता है कि इसे 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 55 मिनट का समय लगता है। Vida V1 Pro में 6kWh की इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 3.9kWh का आउटपुट देने में सक्षम है।

पिछले हफ्ते की शुरुआत में टीवीएस मोटर कंपनी ने भी भारत में अपने क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कल एक आधिकारिक बयान में, कंपनी ने कहा कि ईवी की कीमत वैरिएंट के आधार पर 17,000 से 22,000 रुपये तक बढ़ेगी।

ओला इलेक्ट्रिक ने भी देश में एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है। Ola S1, जिसकी कीमत पहले 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, अब 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदी जा सकती है। इसी तरह Ola S1 Pro 15,000 रुपये महंगा हो गया है। अब इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं ओला एस1 एयर को 84,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Also Read: Summer Riding Tips: गर्मी में भी राइडिंग के दौरान आप रहेंगे कूल, अपनाएं ये खास टिप्स

Tags

Next Story