Hero के स्कूटर में धमाकेदार ऑफर, 25 हजार की छूट, महज इतने में खरीदें

Hero Vida V1: इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) के चहेतों के लिए खुशी की खबर आई है। अगर आपको भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद है, तो विडा कंपनी आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने स्कूटर पर 25 हजार रुपये की छूट दे रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए विचार कर रहे हैं, तो Vida का ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने पिछले साल Vida ब्रांड के अन्तर्गत दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों V1 Pro और Vida V1 Plus लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इन स्कूटरों की कीमत क्रमश: 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये थी।
महज 499 रुपये में करें स्कूटी की बुकिंग
अब Vida कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों की कीमत में भारी कटौती की है। Vida V1 Plus की कीमत में 25,000 रुपये की गिरावट, जबकि V1 Pro की कीमत में 19,000 रुपये की गिरावट आई है। कीमतों में गिरावट के बाद Vida V1 Plus की कीमत 1.20 लाख रुपये हो गई है, जबकि V1 Pro की कीमत 1.40 लाख रुपये पर आ गई है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो महज 499 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Vida V1 Plus के फीचर्स
बता दें कि Vida V1 Plus में 3.44 kWh की क्षमता का बैटरी दी गई है, जो कि 1.72 kWh की दो बैटरी सेट के साथ मिलती है। ये बैटरियां रिमूवेबल होती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी IDC रेंज 143 किलोमीटर है और ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। यह स्कूटर 124 किलोग्राम का है। इसमें कंपनी ने तीन राइडिंग मोड्स दिए हैं, जिसमें इको, राइड और स्पोर्ट मोड हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 6 kW का पीक पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Vida V1 Pro के फीचर्स
वहीं, Vida V1 Pro में 3.94 kWh की क्षमता वाली बैटरी मिलती है। इसकी IDC रेंज 165 किलोमीटर है, ये स्कूटर सिंगल चार्ज होने पर 95 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। कंपनी का दावा है कि प्रो मॉडज महज 3.2 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। चार्जिंग की बात करें तो दोनों स्कूटर महज 65 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटा 15 मिनट का समय लगता है।
ये भी पढ़ें...सड़क से नहीं आसमान से कर सकेंगे बात, हवा में उड़ने वाली बाइक XTURISMO
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS