एक बार फिर Hero XPulse 200 4V एडवेंचर बाइक की बुकिंग शुरू, जानिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत

एक बार फिर Hero XPulse 200 4V एडवेंचर बाइक की बुकिंग शुरू, जानिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत
X
Hero XPulse 200 4V Booking Start: एक बार फिर नई एक्सप्लस 200 4वी की बुकिंग शुरू की गई है। अगर आप पिछली बार इसको बुक नहीं कर पाए तो आपके पास इसे बुक करने का एक बेहतरीन मौका है।

एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई एक्सप्लस 200 4वी की बुकिंग (Hero XPulse 200 4V Booking Start) शुरू कर दी है। इसे लेकर कंपनी द्वारा ऐलान किया गया है कि इस नई एडवेंचर बाइक की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि पहली बार शुरू की गई Hero XPulse 200 4V की बुकिंग के दौरान काफी जल्दी इनका पहला लॉट बिक गया था। वहीं, अब इन्होंने एक बार फिर इस बाइक की बुकिंग शुरू की है। अगर आप पिछली बार इस Hero XPulse 200 4V एडवेंचर बाइक (Hero Xpulse 200 4V price in India) को बुक नहीं कर पाए थे तो आपके पास इसे बुक करने का एक बेहतरीन मौका है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

इतने टोकन राशि शुरू बुकिंग

अगर आप हीरो एक्सपल्स 200 4V की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 10 हजार रुपये टोक राशि देनी होगी। बात करें कीमत की तो इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये है।

3 कलर वेरिएंट में मौजूद

एक्सपल्स 200 4V एडवेंचर बाइक को तीन रंगों में खरीदा जा सकता है। इनमें वाइट, रेड और ब्लू रंग शामिल है। इस बाइक में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मौजूद है, जोकि पिछले हिस्से में 170mm और अगले हिस्से में 190mm है। अगर बात करें इसके पहियों की तो पिछला पहिया 18 इंच और अगला पहिया 21 इंच का दिया गया है।

Hero XPulse 200 4V का इंजन

हीरो एक्सपल्स 200 4V में आयल कूल्ड 200cc का इंजन है। पहले की तुलना में ये इंजन 6 फीसदी अधिक बेहतरीन है। ये 8,500 rpm पर 19.1pm पावर और 6,500rpm पर 17.35nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

एक फिर मांग को लेकर हो सकती है बढ़ोतरी

हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स और आफ्टरसेल्स के हेड नवीन चौहान द्वारा Hero XPulse 200 4V की बुकिंग शुरू को लेकर ऐलान किया गया है। इस दौरान उन्होंने XPulse 200 4V एक बेहतरीन तकनीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ अपने दमदार इंजन के लिए प्रसिद्ध है। ग्राहकों द्वारा इस बाइक को लेकर मिल रहे रिव्यू से कंपनी बेहद खुश है। ऐसे में उन्होंने इस बाइक को दूसरे बैच में ऑनलाइन बुकिंग करना शुरू कर दिया। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी बाइक की मांग बढ़ती नजर आएगी।

Tags

Next Story