Hero MotoCorp ने लॉन्च की Hero Xtreme 200S बाइक, जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ जानिए कीमत

Hero MotoCorp ने लॉन्च की Hero Xtreme 200S बाइक, जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ जानिए कीमत
X
त्योहारी सीजन में हिरो की इस बाइक को मिल रहा बेहतरीन रिस्पॉस। दूसरी बाइक कंपनियों को देगी टक्कर।

इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप बाइक चलाने के शौकीन है और एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते है वो भी कम कीमत पर तो ये सही मौका है क्योंकि Hero MotoCorp ने इस फेस्टिवल सीजन में अपनी जबरदस्त Hero Xtreme 200S लॉन्च की है जिसमें BS6 200cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन का इंजन है तो इस दीवाली ये बेहतरी बाइक अपने घर ला सकते हो।

बाइक के जबरदस्त फीचर्स और कीमत

1. इस बाइक में BS6 का इंजन है।

2.LED हैंडलैम्प है।

3. स्पोर्ट्स लूक है।

4.Hero की इस बाइक में BS6 200cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन इंजन है।

5. इसमें 8500 RPM पर 17.5 BHP का Power और साथ 6500 RPM पर 16.4 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

6. इसमें 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है।

7. इस बाइक में सेल्फी और बाइक कंट्रोल के लिए सिंगल चैनल ABS और 276 MM फ्रंट डिस्क और 220 MM रियर डिस्क ब्रेक है।

8. इस बाइक को फोन से कनेक्ट कर नेविगेशन भी है।

9. इस बाइक में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर भी दिया है।

10. इस बाइक को स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक के साथ साथ नए पर्ल फ़ेडलेस व्हाइट कलर में है।

11. इस बाइक की कीमत 1.15 लाख ₹ है।

Tags

Next Story