अंडों के शौकीनों के लिए बुरी खबर, तीन साल में सबसे ज्यादा बढ़े रेट, अब इतने का मिल रहा है Egg

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में अंडे खाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। अब अंडे के रेट्स आसमान छूते जा रहे हैं। यहां तक कि अंडों की महंगाई ने बीते तीन चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार (20 दिसम्बर) को अंडे का ओपन मार्केट रेट बीते तीन साल के ऑफिशियल रेट का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। एक दिन पहले तक देश की सबसे बड़ी बरवाला मंडी में ओपन मार्केट में अंडा (egg price in delhi) 550 रुपये प्रति सैंकड़ा तक बिका है। जबकि ऑफिशियल रेट 521 रुपये था। बाजार के जानकार बताते हैं कि 3 साल पहले अंडे का ऑफिशियल रेट पर 543 रुपये तक बिका था। हालांकि, बरवाला मंडी में अभी ऑफिशियल रेट और ज़्यादा ऊपर जाने की संभावना है।
कितने बढ़े दाम
देश में अंडे की सबसे बड़ी बरवाला मंडी में देखते ही देखते 100 अंडे का ऑफिशियल भाव 420 रुपये से 521 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि ओपन मार्केट में 550 रुपये तक बिक रहा है। हैरत की बात यह है कि ऐसा कोई 1-2 महीने में नहीं हुआ। 24 घंटे से भी कम वक्त में अंडे के भाव फर्श से अर्श पर पहुंच गए। 5 दिसम्बर से दो दिन पहले तक अंडे का भाव 420 रुपये था, लेकिन 5 दिसम्बर के बाद भाव सीधे 483 रुपये पर पहुंच गया। हालत यह हो गई है कि मंडी में अंडे का भाव तय कुछ हो रहा है और बिक उससे ऊंचे रेट पर रहा है। इसके पीछे बहाना मुर्गियों में आई बीमारी के चलते कम अंडा उत्पादन का लगाया जा रहा है, लेकिन अंडा बाज़ार के जानकार इसे बड़े कारोबारियों की अंडा महंगा करने की एक चाल बता रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS