Holi 2022: अब बेफ्रिक होकर खेलें होली! पानी गिरने पर भी नहीं होगा स्मार्टफोन खराब, बस ले आएं ये शानदार प्रोडक्ट

होली (Holi 2022) एक ऐसा त्यौहार जो आपको पसंद हो या न हो इस पर्व के दिन अगर आप अपने घर से बाहर निकलें तो समझ लीजिए कि अब आपका बचना मुश्किल है। इस मौके पर कोई भी आप पर रंग या पानी डाल सकता है। एक-दूसरे पर पानी फेंकने का मौका होली (Holi Tips) के दिन कोई नहीं छोड़ता है। ऐसे में अपने स्मार्टफोन (Smartphone Tips) या गैजेट्स (Gadgets For Holi) का ध्यान रखना जरूरी है। शायद ही ऐसा होता होगा कि आप होली पर घर से बाहर निकलें और साथ में फोन न हो। आज के समय में फोन (smartphone safety Holi Tips) के बिना तो गुजारा हो ही नहीं पाता है और फिर जब होली के दिन बाहर जाना पड़ता है तो फोन भी साथ रखते हैं, जिसे पॉलीबैग में डालकर भी पानी से बचा पाना मुश्किल होता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कवर्स लेकर आए हैं जो आपके गैजेट्स (smartphone safety tips) को पानी से बचाने में मदद कर सकते हैं, आइए आपको इनके बारे में बताते हैं...
Waterproof Pouch
पानी से अपने स्मार्टफोन को बचाने के लिए आप B BOZZBY वाटरप्रूफ पाउच (waterproof pouch) को यूज कर सकते हैं। ये आपको आसानी से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट सेल में आप इसे 499 रुपये की बजाए केवल 148 रुपये में खरीद सकते हैं।
waistband cover
इसके अलावा आप चाहें तो वेस्टबैंड कवर भी खरीद सकते हैं। इसमें अपने फोन को डालकर अपनी कमर पर बांध सकते हैं। इस कवर में स्मार्टफोन के अलावा घर की चाबियां, पैसे और छोटे-मोटे सामान आ सकते हैं। ये वेस्टबैंड कवर आपको फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 186 रुपये में मिल रहा है। वैसे इसकी कीमत 999 रुपये है।
waterproof hard disk cover
हार्ड डिस्क के लिए वाटरप्रूफ कवर चाहते हैं तो ये आपको फ्लिपकार्ट पर 750 रुपये की बजाए 214 रुपये में मिल रहा है। Saco Pouch को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस कवर का साइज 2.5 इंच है।
Headphone Case
हेडफोन के लिए भी आपको फ्लिपकार्ट से वाटरप्रूफ कवर मिल जाता है। यहां आपको RDS Leather Zipper हेडफोन केस 499 रुपये की बजाए सिर्फ 69 रुपये में मिल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS