Honda Discount 2023: होंडा की कार खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा 70000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट

Honda Discount 2023: होंडा की कार खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा 70000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट
X
होंडा कार्स इंडिया फरवरी के महीने में अपनी पॉपुलर Honda City कार पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। आइए आपको ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Honda Car Discount Offers February 2023: अगर आप होंडा की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। फरवरी के महीने में Honda Cars India अपनी पॉपुलर पांचवीं जनरेशन सिटी पर छूट और ऑफर दे रही है। होंडा सिटी कार में एक्सचेंज बोनस, कस्टमर लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत 72493 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Honda City कार V, VX और ZX ग्रेड में आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प हैं। होंडा सेडान की कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन 121PS की अधिकतम शक्ति और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड एमटी या सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। 1.5-लीटर i-DTEC DOHC डीजल इंजन अधिकतम 100PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें केवल 6-स्पीड एमटी है। होंडा सिटी का माइलेज पेट्रोल मैनुअल के लिए 17.8 किमी/लीटर, पेट्रोल सीवीटी ऑटोमैटिक के लिए 18.4 किमी/लीटर और डीजल मैनुअल के लिए 24.1 किमी/लीटर है।

होंडा सिटी छूट ऑफर

(MT) 30000 रुपये तक की नकद छूट या 32493 रुपये तक की एफओसी एक्सेसरीज

(MT) 20000 रुपये के कार एक्सचेंज पर छूट

(MT) कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5000 रुपये

(MT) होंडा कार एक्सचेंज बोनस 7000 रुपये

(MT) कॉरपोरेट डिस्काउंट 8000 रुपये

(CVT) 20000 रुपये तक की नकद छूट या 21643 रुपये तक की एफओसी एक्सेसरीज

(CVT) कार एक्सचेंज पर 20000 रुपये की छूट

(CVT) कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5000 रुपये

(CVT) होंडा कार एक्सचेंज बोनस 7000 रुपये

(CVT) कॉर्पोरेट डिस्काउंट 8000 रुपये।

Tags

Next Story