भारतीय बाजार में फिर से दस्तक देने वाली है होंडा की CBR150R बाइक, लॉन्च से पहले इसके बारे में जान लें सब कुछ

भारतीय एंट्री लेवल (Honda Indian entry level Bike) के तौर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) जल्द अपनी एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी की ओर से पेटेंट का आवेदन भी दायर किया जा चुका है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जल्द होंडा अपनी नई मोटरसाइकिल सीबीआर 150आर (Honda CBR150R) को लॉन्च करने वाली है। इसके फीचर्स और लुक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। ये बाइक यामाहा आर 15 वी4 को टक्कर देगी। आइए आपको Honda CBR150R बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं...
Honda सीबीआर 150आर की खासियत
Honda CBR150R में यरोडायनेमिक बॉडी वाला बड़ा ही शार्प डिजाइन देखने को मिलेगा। इस बाइक में सामने की तरफ डुअल एलडीई हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल लाइट्स हैं। इसमें स्पोर्टी रियर व्यू मिरर और कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। बात करें अगर अन्य फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का लो सेट वाइड हैंडलबार होगा। इसमें स्पोर्टी अपील के लिए गोल्डन कलर मिलेगा। इसके अलावा अपस्वेप्ट एग्जोस्ट, स्कलप्टेड फ्यूल टैंक और स्टेप अप सीट्स भी मौजूद होंगे।
होंडा सीबीआर 150आर का इंजन और ब्रेक सिस्टम
होंडा सीबीआर 150R में 149cc का इंजन दिया जाएगा, जो 16.09bhp की पावर और 13.7nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका इंजन लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर का होगा। ये 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में एबीएस और इमरजेंसी स्टॉप सिंगल (ESS) का सिंगल यूज डिस्क दिया गया है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच हो सकता है।
हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि होंडा अपनी नई सीबीआर 150आर को भारत में कब तक लॉन्च करेगी। इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बात करें कीमत की तो संभावना है कि कंपनी इस नई बाइक को 1.55 लाख के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में पेश कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS