Honda Elevate को कर सकेंगे 3 जुलाई से बुक, जाने क्या होंगे इसके फीचर्स

Honda Elevate एसयूवी कार की बुकिंग 3 जुलाई से शुरू हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 21,000 में बुक किया जा सकेगा। जुलाई महीने के अंत तक इस कार को होंडा शोरूम में ग्राहकों के लिए डिस्प्ले किया जाएगा। कार की टेस्ट ड्राइव अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में जिसके लोग दिवाने हैं।
होंडा की इस कार की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त महीने के लास्ट में या सितंबर के पहले हफ्ते में इसकी कीमत पर से पर्दा उठाया जा सकता है। कंपनी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
कितने वेरिएंट में आएगी कार
होंडा की यह शानदार एसयूवी कार एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स जैसे 4 ट्रिम लेवल में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार एक बेहतरीन डायमेंशन के साथ आएगी। इसकी लंबाई 4.3 मीटर, चौड़ाई 1.79 मीटर, ऊंचाई 1.65 मीटर और व्हीलबेस 2,650 एमएम है।
Also Read: इलेक्ट्रॉनिक सामान हुए सस्ते, GST घटकर हुई 18 प्रतिशत
Honda Elevate का इंजन
Honda की Elevate एसयूवी में 1.5-लीटर 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह कार 121hp की मैक्सिमम पावर के साथ 145Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इस एसयूवी कार में 7 स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स हैं। उम्मीद है कि इस कार का माइलेज काफी अच्छा होगा।
Honda Elevate का लुक, कनेक्टिविटी और फीचर
होंडा की इस शानदार कार में ऑल एलईडी लाइट सेटअप मिलेगा। इस कार में बेहतरीन रियर लुक पावरफुल फ्रंट बंपर, कंफर्टेबल सीट्स और एक प्रीमियम केबिन मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है। एसयूवी में 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, सिंगल पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS