मार्केट में तहलका मचाने आया क्लासिक लुक के साथ Honda का नया स्कूटर, जानिए कीमत, माइलेज समेत सबकुछ

ऑटो मोबाइल की दुनिया (Automobile Sector) में होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) काफी प्रसिद्ध है। इसके ज्यादातर स्कूटर (Honda Scooter) और स्कूटी (Honda Scotty) लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। वहीं, अब कंपनी ने अपना एक और शानदार स्कूटर मार्केट में उतार दिया है। जापान में होंडा द्वारा अपना अपडेटेड जिओर्नो स्कूटर (Updated Giorno scooter) पेश किया गया है। क्लासिक लुक (Classic Look Scooter) के साथ बेहतरीन दिखने वाला ये स्कूटर 50सीसी में आया है। इस अपडेटेड स्कूटर (Giorno 50cc scooter) में थोड़ा बदलाव करने के साथ नए-नए रंगों में इसे लॉन्च किया गया है। आइए आपको अपडेटेड जिओर्नो स्कूटर 50cc के बारे में बताते हैं...
Honda Giorno 50cc scooter Design
होंडा अपडेटेड जिओर्नो स्कूटर के डिजाइन की अगर बात करें तो इसे कर्वी बॉडी के साथ गोल हेडलाइट और रेट्रो डिजाइन में पेश किया जाएगा। इसकी सीट की हाइट 720mm है, जो आरामदायक होने समेत ग्रोसरी या अन्य सामन लाने के लिए सही रहेगी। इस स्कूटर का भार केवल 81 किलो ग्राम है।
Honda Giorno 50cc scooter Features
अगर बात करें नए जिओर्नो स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें ऐनलॉग डायल और छोटा आकार का डिजिटल इनसेट है। इसके अलावा 12 वोल्ट का यूएसबी सॉकेट और हेलोजन इलुमिनेशन भी है। स्कूटर के पिछले हिस्से में डुअल शॉक्स समेत दोनों पहियो में ड्रम ब्रेक्स है। जबकि, इसके इसके अगले हिस्से में टिलिस्कोपिक फोर्क्स है।
Honda Giorno scooter Engine & Mileage
होंडा के नए जिओर्नो स्कूटर में 50सीसी का एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन है। इसमें 4.5ps और 4.2nm पीक टॉर्क जनरेटर है। इस स्कूटर की खासियत है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 80 किलो मीटर तक का माइलेज देता है। इसमें 4.5 लीटर तक का फ्यूल टैंक मौजूद है। अगर इसके फ्यूल टैंक को फुल करवाया जाए तो ये 350 किलो मीटर तक की रेंज देगा।
Honda New Giorno 50cc Price
फिलहाल होंडा ने अपने अपडेटेड जिओर्नो स्कूटर को जापान में लॉन्च किया है। इसे भारत में कब तक पेश किया जाएगा, इसे लेकर किसी तरह का कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अगर बात करें कीमत की तो इसे जापान में 2,09,000 येन में लॉन्च किया गया है। अगर भारत में इसे पेश किया जाएगा तो इस हिसाब से इसकी कीमत लगभग 1.34 लाख रुपये होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS