160MP कैमरा, 12GB RAM वाला Honor 80 Pro का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

160MP कैमरा, 12GB RAM वाला Honor 80 Pro का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
X
Honor 80 Pro का नया एडिशन लॉन्च हो गया है। हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन फोन को 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 4800mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition: हैंडसेट निर्माता कंपनी Honor ने चीन में अपना Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन लॉन्च किया है। हैंडसेट 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 4800mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। Honor 80 Pro Straight Screen Edition फोन को तीन नए कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition की कीमत

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन के 12GB RAM और 256GB ROM वैरिएंट की कीमत CNY 3599 (लगभग 43300 रुपये) है। यह डिवाइस चीन में इंक जेड, ब्राइट ब्लैक और मॉर्निंग ग्लो कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हॉनर के स्मार्टफोन में 66W सुपरफास्ट चार्जिंग के लिए 4800mAh की बैटरी है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन के फीचर्स Honor 80 Pro के समान है। यह डुअल सिम (Nano) हैंडसेट एंड्रॉइड 12 आधारित मैजिक OS 7.0 स्किन पर चलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट (1080x2400 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 1000 यूनिट पीक ब्राइटनेस, 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो, 1920Hz डिमिंग और कलर गैमट के DCI-P3 कवरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition कैमरा

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 160MP प्राइमरी सेंसर है। यह f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP AI कैमरा सेंसर है। इसके अलावा, हैंडसेट 5G, ब्लूटूथ v5.2, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac/ax, NFC, USB OTG, GPS और USB टाइप- C पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

Tags

Next Story