5G Enable on Mobile: अपने मोबाइल में On करें ये सेटिंग, फिर 5G नेटवर्क का लें मजा

Activate 5G Network on Mobile: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर के दिन 5जी नेटवर्क (5G network) को शुरूआत की। आधिकारिक लॉन्च के साथ ही देश की 2 सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने यूजर्स को 5जी सर्विस (5G service) देनी भी शुरू कर दी है। Airtel ने 1 अक्टूबर से देश के 8 शहरों में 5जी लॉन्च (5G launch) कर दिया, जबकि Jio ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5जी सेवाओं की शुरूआत कर दी है। अगर आप भी इन 12 शहरों से आते हैं तो आप हाई स्पीड वाले 5जी इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर 5जी नेटवर्क के ऑप्शन को इनेबल (5G network enable) करना होगा। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको डिवाइसेज के हिसाब से 5जी नेटवर्क ऑन (5G network on) करने के बारे में जानकारी देंगे।
बता दें कि 5जी नेटवर्क यूज करने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल 5जी (5G mobile) होना चाहिए। आपके मोबाइल में आवश्यक 5G बैंड (5G bands.) होने चाहिए। अभी के लिए 4जी सिम में ही 5जी की सेवाएं मिल रही हैं, लेकिन आने वाले समय में 5जी के लिए 5जी सिम (4G SIM) होना भी अनिवार्य हो सकता है। अब आगे जानिए 5जी सेटिंग को इनेबल करने का प्रोसेस।
- Google Pixel/stock Android phones: Settings→ Network & Internet→ SIMs→ Preferred network type→ 5G
- Samsung: Settings→ Connections→ Mobile networks→ Network mode→ 5G/LTE/3G/2G (auto connect)
- Realme: Settings→ Connection & Sharing→ SIM 1 या SIM 2→ Preferred network type→ 2G/3G/4G/5G (automatic)
- Vivo/iQoo: Settings→ SIM 1 या SIM 2→ Mobile network→ Network Mode→ 5G mode
- Xiaomi/Poco: Settings→ SIM card and mobile networks→ Preferred network type→ 5G
- OnePlus: Settings→ Wi-Fi & networks→ SIM & network→ Preferred network type→ 2G/3G/4G/5G (automatic)
- Oppo: Settings→ Connection & Sharing→ SIM 1 या SIM 2→ Preferred network type→ 2G/3G/4G/5G (automatic)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS