How to Activate 5G: बस मोबाइल में कर लीजिए ये सेटिंग, चलने लगेगा हाई स्पीड वाला 5G इंटरनेट

भारत के अधिकतर शहरों में 5जी की सेवाएं शुरू हो गई हैं। देश में केवल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल टेलिकॉम कंपनी ही 5जी सर्विस का रोलआउट कर रहे हैं। अब तक रिलायंस जियो ने देश के 200 से अधिक शहरों और भारती एयरटेल ने करीब 100 शहरों में अपनी 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। साल 2023 के अंत तक देश के अधिकतर शहरों में 5जी काम करने लगेगा।
5G नेटवर्क 4G के मुकाबले कई गुना अधिक स्पीड देता है। टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि 5जी की स्पीड 4जी से 30-40 गुना अधिक है। फुल एचडी मूवी को डाउनलोड करने में कुछ ही सेकंड का समय लग रहा है। खास बात यह है कि 4जी सिम में ही 5जी नेटवर्क काम कर रहा है। इसके लिए कोई एक्स्ट्रा रिचार्ज भी नहीं करना है। अब इसके लिए 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। अगर आपके शहर में भी 5जी सर्विस लॉन्च हो गई है, लेकिन आप अब भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी होगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल में 5जी नेटवर्क को एक्टिव कर सकते हैं।
Android फोन पर 5G एक्टिव करने का प्रोसेस
- फोन की सेटिंग खोलें।
- Mobile Network ऑप्शन पर जाएं।
- एयरटेल या जियो सिम पर क्लिक करें।
- Preferred Network Type सेक्शन के अंतर्गत 5G का चयन करें।
- इसके बाद आप हाई स्पीड वाले 5जी नेटवर्क का मजा ले सकते हैं।
iPhones पर 5G एक्टिव करने का प्रोसेस
- मोबाइल में सेटिंग ऐप खोलें।
- Mobile Data सेक्शन पर नेविगेट करें।
- सिम पर टैप करें।
- Voice and Data के ऑप्शन पर जाएं और 5G AUTO को चुनें।
स्मार्टफोन के हिसाब से 5जी सेटिंग करने का तरीका
SAMSUNG: सेटिंग्स खोलें> कनेक्शन> मोबाइल नेटवर्क> नेटवर्क मोड> 5G/LTE/3G/2G (ऑटोकनेक्ट) चुनें।
OnePlus: सेटिंग्स खोलें> वाई-फाई और नेटवर्क> सिम और नेटवर्क> पसंदीदा नेटवर्क प्रकार> 2G/3G/4G/5G (स्वचालित) चुनें।
Oppo: सेटिंग्स खोलें> कनेक्शन और शेयरिंग> सिम 1 या सिम 2 पर टैप करें> पसंदीदा नेटवर्क प्रकार> 2G/3G/4G/5G (ऑटोमैटिक) चुनें।
Realme: सेटिंग्स खोलें> कनेक्शन और शेयरिंग> सिम 1 या सिम 2 पर टैप करें> पसंदीदा नेटवर्क प्रकार> 2G/3G/4G/5G (ऑटोमैटिक) चुनें।
Vivo/iQoo: सेटिंग्स खोलें> सिम 1 या सिम 2 पर टैप करें> मोबाइल नेटवर्क> नेटवर्क मोड> 5G मोड चुनें।
Xiaomi/Poco: सेटिंग्स खोलें> सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क> पसंदीदा नेटवर्क प्रकार> 5G को प्राथमिकता दें चुनें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS