अब Aadhaar Card से होगा PhonePe UPI एक्टिव, ये रहा Step By Step प्रोसेस

UPI Activation With Aadhaar Card: देश में फोनपे (PhonePe) पॉपुलर इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इसके आने के बाद से ही डिजिटल पेमेंट (digital payment) को एक नई दिशा मिली। अभी देशभर के 350 मिलियन से भी अधिक यूजर्स फोनपे पर रजिस्टर्ड हैं। इसके द्वारा UPI पेमेंट, बैंक अकाउंट मैनेज, बैलेंस ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन भुगतान और भी कई तरह के काम किए जा सकते हैं।
फोनपे ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके तहत अब आधार कार्ड के इस्तेमाल से ही UPI सर्विस को एक्टिवेट किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले अब तक यूपीआई को एक्टिव करने के लिए बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर और डेबिड कार्ड की आवश्यकता पड़ती थी। अब मात्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार से ही UPI Payment के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
कंपनी ने दावा किया कि वह आधार बेस्ड UPI ऑनबोर्डिंग सर्विसेज शुरू करने वाला पहला थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) ऐप है। इस फीचर के आने के बाद अब ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही कहा, Google Pay, Paytm और अन्य यूपीआई ऐप्स पर ऑथेंटिकेशन के लिए डिबेट कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन फोनपे यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के ही सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
आधार कार्ड से PhonePe UPI एक्टिव करने का तरीका
स्टेप 1. Android या iOS डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें।
स्टेप 2. फोनपे प्रोफाइल पेज पर जाएं।
स्टेप 3. पेमेंट इस्ट्रुमेंट्स टैब पर जाकर बैंक खाता जोड़ें विकल्प चुनें।
स्टेप 4. बैंक का चयन करें, फिर ओटीपी डालकर मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
स्टेप 5. इसके बाद PhonePay अकाउंट्स का विवरण प्राप्त करेगा और UPI से लिंक करेगा।
स्टेप 6. UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड और आधार कार्ड का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 7. आधार का चयन करने के बाद आधार नंबर के अंतिम छह अंक भरें।
स्टेप 8. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
स्टेप 9. प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और यूपीआई पिन सेट करें। अब आप पेमेंट और बैंक बैलेंस चेक करने जैसे अन्य काम कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS