अब आसानी से Whatsapp पर कर सकेंगे IPO में निवेश, जानिए कैसे....

अब आसानी से Whatsapp पर कर सकेंगे IPO में निवेश, जानिए कैसे....
X
अगर आपका भी डीमैट अकाउंट (Demat Account) नहीं बना है और इसे बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी एंजेंशी, ब्रोकर से संपर्क करनी की जरूरत नहीं होगी। अब आप आसानी से अपने प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) से भी डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश भी कर सकते हैं।

अगर आपका भी डीमैट अकाउंट (Demat Account) नहीं बना है और इसे बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी एंजेंशी, ब्रोकर से संपर्क करनी की जरूरत नहीं होगी। अब आप आसानी से अपने प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) से भी डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश भी कर सकते हैं।

निवेश प्लेटफॉर्म Upstox ने Whatsapp से आईपीओ में इनवेस्ट करने का ऐलान किया है। इसके पीछे का लक्ष्य ज्यादा लोगों से जुड़ने और अपस्टोक्स में खाता खोलने के आसान तरीके की सुविधा देना है। अपस्टोक्स अब Whatsapp के जरिए एंड टू एंड सपोर्ट करते हुए आईपीओ संबंधित आवेदन कर सकेगा।

ऐसे में अब निवेशकों के लिए जरूरी नहीं है कि वो अपस्टोक्स एक साथ जुड़े हो, बिना रजिस्ट्रेशन के भी ग्राहक व्हाट्सएप से IPO के लिए एप्लाई किया जा सकता है। कंपनी का टारगेट है कि वो व्हाट्सएप से आईपीओ संबंधि आवेदों में करीब 5 प्रतिशत ज्यादा वृद्धि करें।

कैस करें व्हाट्सएप से आईपीओ का आवेदन

अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए "9321261098" नंबर को सेव कर "Hi" लिखकर सेंड करें।। ये नंबर Upstox का वेरिफाइड व्हाट्सएप नंबर है। इसके बाद व्हाट्सएप चैट बॉट पर "युवा" (Whatsapp Chatbot Uva) का इस्तेमाल कर IPO Application पर क्लिक कर दें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड नंबर दें, अब आपके पास ओटीपी आएगा इस दर्ज कर IPO के लिए एप्लाई कर दें।

कैसे खोले व्हाट्सएप पर Upstox Demat Account

Upstox के वेरिफाइड व्हाट्सएप नंबर पर ही आपको खाता खोलने का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर, Email id, पैन कार्ड डिटेल्स और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके अलावा कुछ अन्य फॉर्मेलिटीस भरने के लिए बॉट आपको डारेक्ट अपस्टोक्स के पेज पर ले जाएगा। सारी जानकारी और प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका Demat Account आसानी से खोल सकेगा। इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको अपनी कोई भी दस्तावेज को व्हाट्सएप पर नहीं भेजना है।

Tags

Next Story