Digital Health Card: घर बैठे बनाएं परिवार का हेल्थ कार्ड, ये रहा अप्लाई का प्रोसेस

Digital Health Card: घर बैठे बनाएं परिवार का हेल्थ कार्ड, ये रहा अप्लाई का प्रोसेस
X
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाएं जा रहे हैं। आप घर से ऑनलाइन आवेदन करके अपने पूरे परिवार का हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। इस रिपोर्ट में डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के प्रोसेस को स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है।

Digital Health Card: भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के तहत आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के लोगों का मुफ्त इलाज (free treatment) करवाने की सुविधा दी जाती है। योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। इस योजना को आगे बढ़ाते हुए अब सरकार ने डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 (Digital Health Card 2022) की शुरुआत की है। यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Health ID card) में मरीज का पूरा हेल्थ डाटा मौजूद रहता है। यह मेडिकल हिस्ट्री (medical history) को डिजिटल तौर पर सहजने काम करता है।

आधार कार्ड की ही तरह दिखने वाले हेल्थ कार्ड में 14 अंकों का नंबर दिया होता है। डॉक्टर इन नंबरों को कंप्यूटर में डालकर मरीज का पूरा मेडिकल हिस्ट्री जान सकता है। सरकार की ओर से नागरिकों को मेडिकल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आने वाले समय में यह एक जरुरी दस्तावेज के रुप में काम करेगा। मेडिकल हेल्थ कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए कोई एक पहचान पत्र, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी और एड्रेस प्रूफ की जरुरत पड़ती है।

हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया

स्टेप 1. सबसे पहले नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाए।

स्टेप 2. इसके बाद Create Your Health ID के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अगर आप आधार कार्ड के जरिए रजिस्टेशन करना चाहते हैं तो Generate via Aadhar पर क्लिक करें। बता दें कि आप Driver licence के विकल्प भी चुन सकते हैं।

स्टेप 4. आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आए 6 अंकों का ओटीपी पिन डाले।

स्टेप 6. इसके बाद नाम, पता, फोन नंबर और पूछी गई जानकारियों को भरें।

स्टेप 7. सभी जानकारियों को सही भरने के बाद आपका 14 अंकों वाला हेल्थ कार्ड नंबर जनरेट हो जाएगा।

स्टेप 8. साथ ही आपका हेल्थ कार्ड भी बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Tags

Next Story