अब इस आसान तरीके से आधार कार्ड को अपनी स्थानीय भाषा में कर सकते हैं अपडेट, जानें कैसे...

देश में सबसे जरूरी दस्तावेजों (Most important documents) में से एक आधार कार्ड है। इसके बिना न तो कोई सरकारी कार्य और ना ही निजी काम हो सकता है। इसकी जरूरत कई तरह के कामों में होती है। ऐसे में आधार को अपडेट (Aadhar Update) रखना और इसमें किसी तरह की कमी को पूरा करना बेहद जरूरी है। नाम, पता समेत अन्य गलती होने पर आगे परेशानी हो सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड में नाम (Aadhar Name), पता (Aadhar Address), जन्मतिथि समेत एक यूनिक नंबर (Aadhar Unique Number) भी दिया गया है। ये जानकारियां कार्ड में दो विकल्पों में उपलब्ध है एक हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में। इसमें लिखी जानकारियों को पढ़ने में उन लोगों को मुश्किल हो सकती है जो सिर्फ अपने स्थानीय भाषा या मातृभाषा को ही पढ़ व समझ पाते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए एक खुशी की बात है।
दरअसल, अब आप अपने आधार कार्ड पर अपनी स्थानीय भाषा के फॉन्ट में लिखवा सकते हैं। UIDAI द्वारा पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी गई थी कि आधार कार्ड स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। वहीं, अगर आप भी अपने आधार कार्ड को स्थानीय भाषा में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ तरीकों को अपनाना होगा, आइए आपको वो सरल स्टेप्स बताते हैं...
ऐसे बदले अपने आधार कार्ड की भाषा
आधार कार्ड से अपने सुविधा अनुसार भाषा बदलने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको अपने आधार का यूनिक नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके आधार से लिंक फोन नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे भरने के बाद आपको स्क्रीन पर सभी जनसांख्यिकीय डेटा नजर आएगा। यहां आप अपनी भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद पॉपअप में डेमोग्राफिक को अपडेट कर सब्मिट कर दे। इसके बाद एक बार फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपको शुल्क के तौर पर 50 रुपये जमा करने होंगे। इस तरह से आपके आधार में भाषा बदलने की रिक्वेस्ट सब्मिट हो जाएगी। भाषा बदलने की प्रक्रिया में करीब 3 हफ्तों तक का समय लगेगा। इसके बाद आप वेबसाइट से ही अपडेट आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
सिर्फ इन भाषाओं में कर सकते हैं चेंज
बता दें कि UIDAI द्वारा मौजूदा समय में कुछ ही भाषाओं में आधार को अपडेट करने की सुविधा दी गई है। इसमें उड़िया, मराठी, बंगाली, ऊर्दू, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती, तमिल, पंजाबी और मलयालम भाषा में आधार कार्ड को अपडेट करने का विकल्प है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS