Mobile पर दिखने लगा 5G Network का साइन, ऐसे करें आप भी चेक

5G Symbol in Mobile: भारत सरकार और टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) ने 5जी नेटवर्क (5G network) को लेकर तैयारियां कर ली हैं। अक्टूबर महीने में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) देश में 5G की सेवाएं शुरु करने जा रहे हैं। अब मोबाइल में भी 5जी नेटवर्क का साइन (sign of 5G network) दिखने लगा है। क्या आपने चेक किया कि आपका मोबाइल 5G सपोर्ट करता है या नहीं, आपके स्मार्टफोन में 5जी का साइन (5G sign) दिख रहा या नहीं। चलिए आपको आसान सा तरीका बताते हैं, जिससे आप अपने मोबाइल में 5जी सपोर्ट का ऑप्शन देख पाएंगे।
5जी सपोर्ट मोबाइल की जांच का तरीका
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2. सेटिंग में जाने के बाद आपको Connection या Wi-Fi & Network का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 3. इसके बाद आपको SIM & Network या Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. यहां आपको Network Mode के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको Preferred Network Type पर जाना है।
स्टेप 5. अगर आपको Preferred Network Type में 5जी नेटवर्क का ऑप्शन दिखता है तो इसका मतलब है कि आपका फोन 5जी सपोर्ट करता है। 5जी लॉन्च के बाद आपके मोबाइल में 5जी चलेगा।
दूसरा तरीका: आप अपने फोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी 5जी सपोर्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए वहां आपको अपने स्मार्टफोन को सर्च करना होगा। स्पेसिफिकेशन्स पर जाने के बाद 5जी बैंड्स की डिटेल्स चेक करनी होगी। अगर आपके मोबाइल में 5जी बैंड्स होंगे तो आपका फोन 5जी सपोर्ट करेगा। बता दें कि 5जी के लिए 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz और 2500 MHz लो फ्रीक्वेंसी, 3300 MHz मीडियम फ्रीक्वेंसी और 26GHz हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो वेव्स बैंड्स हैं। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान टेलीकॉम कंपनियों ने इन्हीं बैंड्स को खरीदा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS