Helmet की बदबू से हो गए हैं परेशान, चुटकियों में होगा छूमंतर, फॉलो करें आसान स्टेप्स

Helmet Cleaning Tips: मानसून (Monsoon) की चिपचिपी गर्मी और पसीने से सभी बेहाल रहते हैं। पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। आप अपने हलमेट (Helmet) से आने वाले पसीने की बदबू को दूर करने के लिए क्या करते हैं? क्या उतना ख्याल आप इसका भी रखते हैं, जितना अन्य चीजों का ध्यान रखते हैं। सिर में होने वाले पसीने के कारण हेलमेट से अक्सर दुर्गंध आने लगती है। हेलमेट पहनने पर लगातार पसीना होता रहता है। कुछ आसान टिप्स की मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम ऐसे ही पांच आसान स्टेप्स के बारे में जानेंगे जिससे हेलमेट को साफ किया जा सकता है और इससे आने वाले दुर्गंध से मुक्ति पाई जा सकती है।
हेलमेट के पार्ट्स खोलें
सबसे पहले अपने हेलमेट की कंपनी की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट या मैनुअल बुक में इसके बारे में सारी जानकारी मिलेगी। मैनुअल की मदद से पता करें हेलमेट के कौन से पार्ट डिटैचेबल (खोलने लायक) है। अगर ऐसा नहीं है, तो केवल उन्हीं पार्ट्स को खोलें, जो टूटने ना पाएं। सारे पार्ट्स खोलने के बाद आगे बढ़ें।
हेलमेट को साबुन को घोल में भिगोएं
हेलमेट के जिन पार्ट्स को आपने खोल लिया है, उन्हें साबुन के घोल में भिगो दें। करीब 15 से 20 मिनट तक इसे घोल में डूबा रहने दें। इतनी देर पानी और साबुन के घोल में डूबे रहने के कारण उसमें जमी हुई गंदगी और सारा मैल निकल जाएगा। अगर हेलमेट के पार्ट्स नहीं खुल पाएं, तो इसे केवल पानी में भी भिंगोया जा सकता है। इससे गंदगी पूरी तरह तो साफ नहीं होगी, लेकिन कुछ हद तक तो काम बन ही जाएगा।
जमी हुई मैल को अच्छे से साफ करें
हेलमेट को घोल या पानी के अंदर से निकाल लें। अब एक सूती कपड़े से इसे रगड़ कर साफ करें। सभी पार्ट्स को अच्छे से साफ करें, ताकि मैल साफ हो जाए। हेलमेट के सरफेस को बहुत ज्यादा ना रगड़ें। इससे पेंट छूट जाने की संभावना रहती है। जब सतह अच्छे से साफ हो जाए, तो इसे साफ पानी से धुल दें।
हेलमेट को सूखा कर असेंबल करें
हेलमेट को कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद फिर से यूजर मैनुअल को देखकर इसके सभी पार्ट्स को जोड़ें। अगर फिर भी समझ में ना आए, तो यूट्यूब वीडियो का सहारा लेकर इसे असेंबल करें। पार्ट्स को जोड़ते समय किसी भी प्रकार की धारदार वस्तु का उपयोग ना करें। यह हेलमेट को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
दुर्गंध को भगाएं
हेलमेट को साफ करने के बाद इसे डियोडराइज (Deodorise) करना होगा। डियोडराइजर एक परफ्यूम होता है, जिसका इस्तेमाल हेलमेट की दुर्गंध भगाने के लिए किया जाता है। बाजार में आपको कई सारे डियोडराइजर मिल जाएंगे। आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसका उपयोग करके आप हेलमेट की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS