Mobile Cover Clean Tips: मिनट में दूर होगा मोबाइल कवर का पीलापन, नए जैसे चमकने लगेगा सालों पुराना केस

Mobile Cover Clean Tips: मिनट में दूर होगा मोबाइल कवर का पीलापन, नए जैसे चमकने लगेगा सालों पुराना केस
X
आज कल लोग फोन को सुरक्षित और साफ रखने के लिए फोन पर कवर लगाते में रखते हैं। इससे फोन सालो -साल तक पुराना नहीं होता है। लेकिन फोन के उपर लगा कवर कुछ ही महीनों में पीला हो जाता है। यहां आपको ऐसी तरीके के बारे में बताया गया है, जिससे आप घर पर पीले हुए कवर को चमाचम कर सकते हैं।

जब हम कोई फोन खरीदते हैं, तो उसे सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले स्क्रीन पर ग्लास और फोन पर कवर या केस जरूर लगाते हैं. इससे फोन सुरक्षित रहता है और गंदा भी नहीं होता है। जब कभी हम फोन से कवर को उतारते हैं, तो फोन की चमचमाहट ज्यों की त्यों बनी रहती है। हालांकि, फोन कवर के अंदर रहने से नया का नया बना रहता है। लेकिन, उसके ऊपर लगा कवर या केस कुछ समय बाद धीरे-धीरे पीला पड़ने लगता है। नए फोन का कवर पीला पड़ जाए, तो किसे अच्छा लगता है। इसलिए कुछ ही महीने में कवर को चेंज करना पड़ता है। यहां आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताया गया है जिससे आप अपने मोबाइल के कवर को घर पर कुछ ही मिनट में चमका सकते हैं। इससे बार बार आपको कवर बदलने की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा, तो चलिए शुरू करते हैं।

पहला तरीका

अपने फोन के कवर को फोन से उतार कर बाहर रखें। इसके बाद 1 कटोरे में 240 ML गर्म पानी करें, फिर उसमें साबुन की दो से तीन बूंदें डालें। यह साबुन का कोई भी डिश हो सकता है। जो आपके घर पर हो। इसमें हल्के साबुन का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। इसके बाद फोन के कवर को पानी में डालकर कुछ टाइम तक रख दें। थोड़ी देर बाद कवर को पानी से निकाल कर ब्रस से रगड़ें। ऐसा तब तक करें जब की कवर की दाग पूरी तरह छूट न जाएं। इसके बाद कवर को साफ पानी में धोएं। फिर इसे किसी साफ और मुलायम कपड़े में सुखा लें। इसके बाद आपका कवर बिल्कुल साफ हो जाएगा।

दूसरा तरीका How to clean mobile cover

मोबाइल कवर को साफ करने के लिए दूसरी विधि भी अपना सकते हैं। दूसरा तरीका भी बेहद आसान है। इसको करने के लिए पहले आप सिंक के ऊपर कवर को रख लें। कवर को ऐसे रखें कि उसका दाग उपर की तरफ हो। अब दाग वाली जगह को बेकिंग सोडा को पूरी तरह से ढक दें। याद रहे की दाग वाला पूरा हिस्सा बेकिंग सोडा से ढका होना चाहिए। बेकिंग सोडा कवर के दाग को हटाने के लिए बेहद कारगर होता है। अब एक टूथब्रश को हल्का सा पानी में डुबा कर फिर केस या कवर पर गोलाकार तरीके से रगड़ें। जब आपको लगने लगने लगे की। अब दाग केस से हल्के होकर छूट रही है, तो उसे साफ पानी में धो लें। इसके बाद हल्के मुलायम कपड़े से इसे पोंछ लें। इसके बाद आपको अंतर साफ दिखाई दे देगा। इस तरीके से आप अपने कवर को बिल्कुल नया कर सकते हैं।

Tags

Next Story