अगर EPFO में UAN नंबर से जुड़ गई है गलत बैंक डिटेल तो घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ठीक

कर्मचारी भविष्य निधि ऑफिस में हर कर्मचारी यानि उसके खाता धारक को एक (UAN) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाता है। यह नंबर आप के (Epf Account) ईपीएफ खाते में लिंक होने के साथ ही उक्त कर्मचारी के बैंक खाते में भी जुडा रहता है। ऐसे में अगर आप के पास (UAN) यूएएन के साथ गलत नंबर लिंक हो गया है। परेशान होने की जरूरत नहीं हैं और ही कही जाने की जरूरत है। आप घर बैठे ही यह काम अपने मोबाइल पर कर सकेंगे। जानिए कैसे सही कर सकते हैं बैंक का खाता।
अगर आप के भी कर्मचारी भविष्य निधि खाते में UAN के साथ गलत बैंक खाता संख्या या IFSC लिंक हो गया हैं तो आप को परेशानी उठानी पड सकती है। इसके लिए जल्द से जल्द यह ठीक कराना जरूरी है। इसे ठीक करने के लिए सिर्फ स्टेप्स को फॉलो करें।
ऐसे घर बैठे हो जाएगा ठीक
सबसे पहले EPFO के पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें। यहां पर अपना UAN नंबर व पासवर्ड डालकर (Login) लॉग इन करें। अब (Manage) टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक (Drop Down Menu) ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा। इस मेन्यू में KYC सिलेक्ट करें। इसके बाद अब बैंक सिलेक्ट करें और खाता संख्या, नाम व (IFSC Submit) भरें और सेव पर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा दी गई नई जानकारी एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS