WhatsApp Chat Backup: डिलीट होने के बाद आसानी से वापस मिल जाएगी फोटो और वीडियो, जानिए कैसे

WhatsApp chat backup: स्मार्ट फोन को यूज करने वाला हर व्यक्ति वाट्सऐप तो यूज नहीं करता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके दोस्त या किसी जानने वाले ने आपके पास कोई फोटो या डॉक्यूमेंट भेजा और वो गलती से आपसे डिलीट हो गया। तो आप घबरा जाते हैं और परेशान होने लगते हैं, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यहां आपको ऐसी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप अपने डिलीट हुए जरूरी फोटो या डॉक्यूमेंट्स को फिर से देख सकते हैं, यानी की रिकवर कर सकते हैं।
फोन गैलरी
एंड्राइड और आईफोन दोनों ही फोन में डिफॉल्ट रूप से WhatsApp की सभी पिक्चर्स और वीडियो गैलरी में सेव हो जाती है। इसलिए अगर आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स गलती से WhatsApp से डिलीट हो जाए, तो इससे आपको घबराने के जरूरत नहीं है। वे सारे फोटो या डॉक्यूमेंट्स फोन की गैलरी में आप को मिल जाएंगे।
एक्सप्लोरर फीचर्स
इसके अलावा फाइल एक्सप्लोरर फीचर्स से भी यूजर्स डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को WhatsApp के फोल्डर में जाना होगा। यहां आपको डिलीट हुई सारी फाइल्स या डाटा आसानी से मिल सकता है। आप एक्सप्लोरर में जाकर मीडिया फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं। यह फीचर्स सिर्फ एंड्राइड फोन में मिलेगा। एप्पल के फोन में यह फीचर्स नहीं मिलेगा।
WhatsApp से करें रिकवर
इसके अलावा यूजर्स WhatsApp चैट्स और मीडिया का डेली, वीकली और मंथली बेस पर भी गूगल ड्राइव या फिर iCloud पर बैकअप ले सकते हैं। इसके लिए आप WhatsApp को डिलीट कर दोबारा उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद दोबारा लॉगइन करते वक्त आपको रिस्टोर का ऑप्शन मिलेगा। यहां को डाटा ऱिकवर का ऑप्शन मिलता है। इससे आप आसानी से अपनी चैट या फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
फाइल्स को कैसे करें सुरक्षित
अगर आप जरूरी फाइल्स को हमेशा के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप इससे बचने के लिए चैट क्लियर करते वक्त आपको डिलीट मीडिया के आप्शन पर टीक नहीं करना है। जिससे आपकी चैट डिलीट होगी और फाइल्स सुरक्षित आपकी गैलरी में बचेगी रहेगी।
ये भी पढ़ें:- भारत में लॉन्च हुई KTM 390 Duke 2023, ऐसे करें बुक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS