इस आसान स्टेप से घर बैठे दोबारा पाएं खोया हुआ आधार कार्ड, जानिए...

आधार कार्ड (Aadhar Card) एक ऐसा दस्तावेज हैं जो हर देश के नागरिक के पास होना जरूरी है। सरकारी या प्राइवेट कामों के अलावा बैंक में भी इसका इस्तेमाल जरूर होता है। ऐसे में आधार कार्ड (Smart Card) का पास न हो या इसका खो जाना हमारे लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। अगर आपका भी आधार कार्ड कहीं खो (How to Get Lost Aadhaar Card) गया है तो इसके लिए आपको अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि, अब घर बैठे आप आधार कार्ड पा सकते हैं। आज हम आपको खो गए आधार कार्ड को वापस पाने के लिए आसान ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा अपने आधार कार्ड को पाया जा सकता है। इसकी आधिकारिक साइट से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो इसके डायरेक्ट पहुंचने वाले लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं। आधार खोने पर कैसे इसे पाया जा सकता है आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं...
आधार कार्ड का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको आधार प्राप्त करें का विकल्प नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां अपने आधार नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
- इसके बाद आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर ओटीपी आएगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद "सत्यापित करें और डाउनलोड करें" ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार कार्ड आपको पीडीएफ में मिल जाएगा, जोकि पासवर्ड डालने के बाद ही ओपन हो सकेगा।
- आधार कार्ड की डाउनलोड पीडीएफ को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी।
- ये पासवर्ड आपके आधार नाम के पहले 4 अक्षर और जन्मतिथि YYYY होगा।
- पासवर्ड एंटर करने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
आधार कार्ड के जरूरी दस्तावेज हो गया है। इसलिए आप इसे अपने पास संभालकर रखें। ऑरिजनल कॉपी को घर में सुरक्षित रखें। जबकि, इस्तेमाल के लिए आप फोटोकॉपी साथ रख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो ई-आधार कार्ड को अपने ईमेल पर भी सेव कर सकते हैं। जिससे आधार आपके साथ हमेशा रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS