लखपति बना सकते हैं ये 1, 5 और 10 रुपये के नोट, जानिए कैसे...

आप सोच रहे होंगे कि आज के टाइम में जहां एक वक्त की रोटी का जुगार करना मुश्किल सा हो गया। वहां, घर बैठे लखपति (how to be a billionaire) बनना कहां मुमकिन है। आपका ये सोचना गलत भी नहीं है क्योंकि कोरोना महामारी ने बड़े-बड़े कारोबारियों तक की रीढ़ की हड्डी को मोड़कर रख दिया है यानी कामकाज सबका ही मंदा हो गया है। वहीं, अगर आपके पास 1, 5 या 10 रुपये का नोट है तो आपके पास लखपति बनने का एक बेहतरीन अवसर है। दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसा तरीका (How to Earn Money) लेकर आए हैं जिसे अपनाकर आप भी लाखों कमा सकते हैं। अगर आपके पास 1, 5 या 10 रुपये का पुराना नोट (Old Currency) है तो इन पुराने नोटों से आपकी किस्मत चमक सकती है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि आज के दौर में पुराने नोटों का चलन पूर्ण तौर पर बंद हो गया है। ऐसे में कई लोग पुराने नोट या सिक्के को बेकार समझते हैं और इन्हें अपने पास रखना भी पसंद नहीं करते तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए इन नोटों की काफी अहमियत होती है और वो इसे कलेक्शन के तौर पर अपने पास रखते हैं। अगर आपके पास भी 1, 5 या 10 रुपये का पुराना नोट है तो आप इसे बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं, आइए बताते हैं कि कैसे...
1 रुपये का पुराना नोट
अगर आप 1 रुपये के पुराने नोट (1 Rupee Old Note) को ऑनलाइन बेचते हैं तो आप 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि, इतनी कमाई के लिए 1 रुपये के पुराने नोट का बंडल होना जरूरी है। इसके अलावा नोट पर कुछ अन्य खासियत भी हुई तो आपकी अधिक कमाई हो सकती है। जैसे- साल 1957 का पुराना नोट जिस पर उस वक्त के गवर्नर HM पटेल के साइन हो या 123456 सीरियल नंबर का नोट हो। इस तरह की खासियत वाले नोटों से ज्यादा कमाई हो सकती है। इस पुराने नोट को आप Coinbazzar की वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
5 रुपये का पुराना नोट
5 रुपये के पुराने नोट (5 Rupee Old Note Sale) को सेल कर आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि नोट पर Tractor बना होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पास 786 नंबर वाला नोट है तब भी आपकी ज्यादा कमाई हो सकती है। आप इस पुराने नोट को एक्सचेंज कर 30 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।
10 रुपये का पुराना नोट
अगर आपके पास 10 रुपये का पुराना नोट (10 Rupees Old Note) है तो आप हजारों रुपये कमा सकते हैं। ये नोट अगर अशोक स्तंभ वाला है तो आप इस सेल कर सकते हैं। इसके अलावा साल 1943 का ब्रिटिश राज के समय वाला नोट भी खास माना जाता है, जो ऑनलाइन सेल किया जा सकता है। इसके अलावा नोट पर इंडियन सीडी देशमुख के साइन हो। जिस पर एक तरफ 10 Rupees लिखा हो और दूसरी तरफ नाव बनी हो, ऐसे नोट भी ऑनलाइन सेल किए जा सकते हैं। इसे बेचकर आपको करीब 25 हजार रुपये मिल सकते हैं। वहीं, अगर ऊपर बताई गईं खासियत के हिसाब से आपके पास 1, 5 और 10 का पुराना नोट है तो आप लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं।
Disclaimer: ऊपर बताई गई जानकारियां मिली जानकारियों के आधार पर हैं हरिभूमि की ओर से इसे लेकर कोई दवा नहीं किया जा रहा है। आप किसी भी तरह के लेन-देन करने से पहले पहले जांच जरूर कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS