Facebook और Instagram ने लॉन्च किया नया फीचर, अब यूजर्स अपनी मर्जी से पोस्ट पर छिपा सकेंगे 'Likes', जानें कैसे

Facebook और Instagram ने लॉन्च किया नया फीचर, अब यूजर्स अपनी मर्जी से पोस्ट पर छिपा सकेंगे Likes, जानें कैसे
X
सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने कहा कि वह उपयोगकर्तोँ को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट पर लोगों द्वारा किए गए 'लाइक' की संख्या छिपाने की सुविधा देगी।

नई दिल्ली। सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पोस्ट पर आने वाले लाइक (Likes) को हाइड कर सकेंगे। सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने कहा कि वह उपयोगकर्तोँ को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट पर लोगों द्वारा किए गए 'लाइक' की संख्या छिपाने की सुविधा देगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह लोगों को उनके अनुभव को नियंत्रित करने की सुविधा देने से जुड़ी उसकी कोशिशों का हिस्सा है।

क्यों शुरू किया गया ये नया फीचर

फेसबुक ने कहा कि हमने लाइक्स की संख्या छिपाने जैसे परीक्षण किए ताकि हम यह देख सकें कि क्या यह इंस्टाग्राम पर लोगों के अनुभव को दबाव से मुक्त कर सकता है। हमने लोगों और विशेषज्ञों से यह जाना कि लाइक्स की संख्या न देखना कुछ के लिए फायदेमंद है और कुछ के लिए परेशान करने वाली बात है, खासकर इसलिए क्योंकि लोग लाइक्स की संख्या का इस्तेमाल यह जानने के लिए करते हैं कि क्या प्रचलित हैं या लोकप्रिय है, इसलिए हम यह विकल्प दे रहे हैं। दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट पर अब हर व्यक्ति अपने सार्वजनिक 'Likes' की संख्या छिपा सकता है ताकि वह इस बात का फैसला कर सके कि उसके लिए कौन सा विकल्प सही है।

कैसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल

कंपनी ने साथ ही कहा कि वह लोगों को अपने अनुभव नियंत्रित करने के लिए और तरीके तलाश रहा है। इनमें वे नयी विशेषताएं शामिल है जो लोगों को Instagram पर अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) से आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाने और फेसबुक के न्यूज फीड में क्या देखें और शेयर करें, इसे नियंत्रित करने के तरीकों की सुविधा देता है। उपयोगकर्ता सेटिंग्स में न्यू पोस्ट्स सेक्शन में जाकर दूसरों के पोस्ट पर लाइक्स की संख्या छिपा सकते हैं। यह नियंत्रण किसी भी उपयोगकर्ता के फीड में सभी पोस्ट पर लागू होता है। वे कोई पोस्ट शेयर करने से पहले लाइक्स की संख्या भी छिपा सकते हैं और लाइव जाने के बाद भी इस सेटिंग को बंद या चालू कर सकते हैं।

Tags

Next Story