WhatsApp Chat Lock Feature: वाट्सऐप का नया फीचर्स चैट लॉक, अब बातचीत और भी सुरक्षित, ऐसे करें सेटिंग

WhatsApp Chat Lock Feature: वाट्सऐप का नया फीचर्स चैट लॉक, अब बातचीत और भी सुरक्षित, ऐसे करें सेटिंग
X
WhatsApp Chat Lock Feature: आपकी चैट बिल्कुल सुरक्षित रखने के लिए वाट्सऐप एक नया लॉक फीचर लेकर आया है। इससे आप अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित रख सकते हैं। चैट लॉक से संबंधित सारी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

WhatsApp Chat Lock Feature: अगर आप वाट्सऐप यूज करते हैं और अपनी चैट को गुप्त रखना चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, वाट्सऐप के जिस फीचर का यूजर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उस चैट लॉक फीचर को WhatsApp ने पेश कर दिया है। इस वीटा वर्जन पर काफी समय से टेस्टिंग चल रही थी। वाट्सऐप के इस फीचर्स के आने के बाद से इसके प्राइवेसी और भी ज्यादा बढ़ गई है। पहले ऐसा था कि अगर आपका फोन किसी के हाथ गलती से लगता, तो वह आपकी सारी चैट को आसानी से पढ़ सकता था, लेकिन अब इस फीचर्स के आने के बाद से आप अपनी सारी चैट को आसानी से लॉक कर पाएंगे।

कैसे करें वाट्सऐप चैट लॉक

वाट्सऐप चैट को बेहद ही आसान तरीके से आप लॉक कर सकते हैं। आप चाहें तो फेसलॉक से भी चैट लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आप फिंगरप्रिंट और Face ID और पिन से कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें कि फीचर को एंड्रॉयड, आईफोन और वेब तीनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपनी चैट को लॉक करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको सारी जानकारी के बारे में बता रहे हैं कि आप के कैसे आसानी से चैट को लॉक कर सकते हैं।

फेस आईडी और फिंगरप्रिंट से कैसे करें लॉक

सबसे पहले आप कॉन्टेक्ट को ओपेन करें, जिसकी चैट को आप लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद इंफो में चैट लॉक का ऑप्शन दिखेगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके लिए आप चैट लॉक में Lock this Chat with face id के ऑप्शन पर टैप करके उसे ऑन कर दें और अपना फेस कैमरे के सामने करना होगा। इसके बाद आपका फोटो सबमिट होते ही उस कॉन्टेक्ट की वाट्सऐप चैट लॉक हो जाएगी। आपके अलावा कोई भी इस चैट को नहीं खोल सकता है। इसके अलावा और भी तरीके से आप चैटलॉक कर सकते हैं। अगर आप Face ID से नहीं लॉक करना चाहते हैं, तो आप फोन पासकोड/पासवर्ड और फिंगरप्रिंट के जरिए भी लॉक कर सकते हैं।

कैसे करें अनलॉक

इसके बाद जब उस चैट को पढ़ना चाहते हैं, तो इसे अनलॉक करना बेहद आसान है। सबसे पहले आपको चैट टैब पर जाकर नीचे स्वाइप करना होगा। इसके बाद लॉक्ड चैट वाले फोल्डर पर टैब करें। अब फेस आईडी कंफर्म करें। अब लॉक्ड चैट खुल जाएगी और आप मैसेज को फिर से शुरू कर सकते हैं।

चैट लॉक के फायदे

चैट लॉक के कई फायदे हैं। इससे आप अपनी इम्पोर्टेन्ट चैटस को लॉक करके अलग फोल्डर में रख सकते हैं। इससे आपका फोन कोई और भी इस्तेमाल करता है, तो वह आपकी चैट नहीं पढ़ सकता।

Tags

Next Story