Telegram पर अब बिना सिम कार्ड के बनेगा अकाउंट, ऐसे करें नए फीचर्स का इस्तेमाल

Telegram पर अब बिना सिम कार्ड के बनेगा अकाउंट, ऐसे करें नए फीचर्स का इस्तेमाल
X
टेलीग्राम हाल ही में एक शानदार फीचर लेकर आया है। इसकी मदद से बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम पर अकाउंट बनाया जा सकता है। आइए आपको बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम पर लॉग-इन करने का प्रोसेस बताते हैं।

मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) पर प्राइवेसी को लेकर यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार पर्सनल नंबर बिना आपकी अनुमति के अन्य यूजर्स ले लेते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में टेलीग्राम पर कई नए फीचर्स (Telegram new features) को एड किया गया है। इसमें ऑटो डिलीट चैट, टॉपिक 2.0, अस्थायी क्यूआर कोड, स्पैम मैसेज फिल्टर मोड, नए कस्टम इमोजी और अन्य इंटरैक्टिव इमोजी जैसे फीचर्स हैं।

नए अपडेट में टेलीग्राम 'नो-सिम साइन-इन' ऑप्शन लेकर आया है। इससे यूजर्स सिम कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर के बिना टेलीग्राम खाता एक्टिव कर सकेंगे। हालांकि टेलीग्राम पर अननोन यूजर्स से मोबाइल नंबर हाइड करने का फीचर पहले सी है। अब 'नो-सिम साइन-इन' (no-SIM sign-in) सुविधा सिम कार्ड रखने की आवश्यकता को हटाकर और मोबाइल नंबर को पूरी तरह से विस्तारित करके गोपनीयता को दोगुना कर देती है। टेलीग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में फीचर के बारे में बताते हुए लिखा, "आपके पास सिम कार्ड के बिना टेलीग्राम खाता हो सकता है और ब्लॉकचैन पावर्ड अननेम्ड नंबरों का उपयोग करके लॉग इन किया जा सकता है।"

बिना सिम कार्ड या मोबाइल नंबर के टेलीग्राम पर साइन अप का प्रोसेस

Step 1: अपने Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर से टेलीग्राम ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।

Step 2: अब अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम ऐप खोलें और Get Started बटन पर टैप करें।

Step 3: अब फ्रैगमेंट से खरीदा गया ब्लॉकचैन पावर्ड फ़ोन नंबर दर्ज करें।

Step 4: इसके बाद ब्लॉकचैन पावर्ड अननेम्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

Step 5: अब आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन या आईफोन पर टेलीग्राम का उपयोग कर सकते हैं।

फ्रैगमेंट से अननेम्ड नंबर खरीदने का प्रोसेस

Step 1: सबसे पहले फ्रैगमेंट की वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: सर्च बार पर जाकर अपने पसंदीदा नंबर को दर्ज करें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।

Step 3: इसके बाद Unlock this number for 26 ton' ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: अपने चयन की पुष्टि करें।

Step 5: क्यूआर कोड को अपने फोन के कैमरे या किसी ऐप से स्कैन करें।

Step 6: टोनकीपर अकाउंट को डाउनलोड, इंस्टॉल और लॉगिन करें।

Step 7: प्रोसेस का कंप्लिट करने के बाद ऑन स्क्रीन संकेतों को फॉलो करें और आपको ब्लॉकचैन पावर्ड फ़ोन नंबर मिल जाएगा।

Tags

Next Story