5G के लिए Vodafone सिम को Jio या Airtel में करना चाहते हैं पोर्ट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

How to Port Sim Online: Reliance Jio और Airtel अपनी 5G सेवाओं (5G Services) को तेजी के साथ देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचा रही है। इन टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) ने अगले 2 साल के भीतर पूरे देश में 5जी रोलआउट (5G Rollout) करने की योजना तैयारी की है। 5जी नेटवर्क के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) इस रेस में पीछे रह गई है।
अब तक Vodafone Idea ने 5G सेवाओं के लॉन्च की तारीख की घोषणा भी नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फंडिंग के मुद्दों के कारण कंपनी को अपने 5जी नेटवर्क को लॉन्च करने में थोड़ी देर हो सकती है। ऐसे में यदि आप वीआई उपयोगकर्ता हैं और 5जी सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको हाई स्पीड वाले 5जी नेटवर्क का मजा लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। अगर आप इंतजार करने के मूड में नहीं हैं तो अपने सिम को जियो और एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं। Vi यूजर्स अपना मोबाइल नंबर बिना बदले ही आसानी से वोडाफोन से जियो या एयरटेल में स्विच कर सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और आसान है। अच्छी बात यह है कि वीआई सिम का मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) सभी नंबर पर उपलब्ध है। आइए आपको सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते हैं।
वोडाफोन आइडिया सिम को जियो में पोर्ट करने का तरीका (how to port vodafone idea sim to jio)
- अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से 1900 पर PORT <10 अंकीय मोबाइल नंबर> लिखकर एसएमएस के तौर पर भेजें।
- आपको वोडाफोन आइडिया नेटवर्क से यूपीसी कोड और इसकी समाप्ति तिथि के बारे में एक एसएमएस प्राप्त होगा।
- इसके बाद प्राप्त यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) के साथ अपने नजदीकी जियो स्टोर या जियो रिटेलर पर जाएं।
- एमएनपी अनुरोध करने के लिए आपको अपना मूल आधार कार्ड या पते का मूल प्रमाण (पीओए) या पहचान का प्रमाण (पीओआई) दस्तावेज साथ लेकर जाना है।
- दस्तावेज़ जमा करने के बाद Jio कार्यकारी आपकी पोर्टिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
- 5 वर्किंग डे में आपको अपने पुराने Vodafone Idea नंबर के साथ एक नया Jio सिम मिल जाएगा।
वोडाफोन आइडिया सिम को एयरटेल में पोर्ट करने का तरीका (how to port vodafone idea sim to airtel)
- ऊपर के प्रोसेस के जैसे ही आपको 1900 पर एसएमएस भेजने और यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) प्राप्त करने के बाद अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाना है।
- वहां एयरटेल सपोर्ट एक्जीक्यूटिव प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
- दस्तावेज़ सत्यापन करने के बाद, आपको न्यूनतम पोर्टिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद आपको नया सिम मिल जाएगा, जो 5 वर्किंग डे के बाद सक्रिय हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS