SmartPhone Trick: फोन के बार-बार हैंग होने से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान टिप्स

SmartPhone Trick: जब फोन नया होता है तो यह बेहद अच्छा चलता है, लेकिन कुछ दिनों बाद इसमें हैंग होने की समस्या आने लगती है। यह स्लो चलने लगता है, चलते-चलते अटक जाता है। इसका एक कारण यह है कि जब आप फोन इस्तेमाल करने लगते हैं, तो इसमें ढेर सारे ऐप जमा कर लेते हैं। इसके अलावा फोटो और वीडियो की भी अपने फोन में इकट्ठा कर लेते हैं। इसी वजह से आपके फोन की परफॉर्मेंस घट जाती है और फोन हैंग होने लगता है। स्मार्टफोन के हैंग होने से यूजर काफी परेशान हो जाता है। कुछ लोग को इस समस्या का समाधान पता होता है, लेकिन कुछ लोग इसे ठीक करना नहीं जानते हैं। वह फोन लेकर दुकान पर पहुंच जाते हैं और इसके लिए पैसे खर्च करते हैं। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे।जिनकी मदद से आप अपना फोन हैंग होने से बचा सकेंगे और फोन की प्रोसेसिंग स्पीड भी बढ़ जाएगी। लेकिन, अगर आपके फोन में ज्यादा समस्या हैं तो आप इसे सर्विस सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।
Also Read : Infinix Hot 30 5G फोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इन ट्रिक्स का करें यूज नहीं होगा फोन हैंग
- फोन के हैंग होने के पीछे रैम का हाथ होता है। जब फोन की रैम कम होती है तो हैंग करने लगता है। अगर आपके फोन में रैम कम है तो इसे बढ़ाना मुमकिन तो नहीं है। लेकिन इसे हैंग होने से बचाया जा सकता है। सबसे पहला काम यह करें की अपने फोन में पड़े बेकार के ऐप को अनइंस्टॉल कर दें, जिन्हें आप यूज नहीं करते या कम उपयोग में लेते हैं।
- फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए समय-समय पर इसकी कैश मेमोरी (Cache memory) को डिलीट करते रहना चाहिए।
- जब कभी फोन हैंग करने लगे तो आप अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाकर, यहां से बेकार के फोल्डर, फाइल व अन्य फालतू की चीजों को डिलीट कर दें।
- अपने फोन को हैंग होने से बचाना है तो इसमें चलने वाले बैकग्राउंड के ऐप पर नजर बनाएं रखें। अगर यह जरुरी नहीं है तो इसे तुरंत हटा दें। आप सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप की सेटिंग में बदलाव कर के भी इन्हें चलने से रोक सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS