कार की बदबू से पाएं छुटकारा, मुफ्त के टिप्स से करें सही देखभाल

Remove Bad Smell From Car In Monsoon: बरसात के सीजन में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे मौसम में हमें अपनी चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है। उनमें से एक है हमारी कार, बारिश के इस मौसम में कार से बदबू आने लगती है। इस दुर्गंध के कारण कार चलाना मुश्किल हो जाता है। यह बदबू काफी ज्यादा परेशान कर देती है। आपकी पूरी ट्रिप को यह खराब कर सकती है, लेकिन इस दुर्गंध से बचने के कुछ उपाय भी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से कार से बदबू को भगाया सकता है।
बारिश के सीजन में कार के अंदर नमी बन जाती है। इस नमी के कारण उसमें फंगस पनपने लगते हैं। इन फंगस के कारण कार में बदबू उत्पन्न होने लगती है, जो आपको काफी परेशान कर देती है। फ्रेशनर छिड़क कर भी कोई लाभ नहीं होता। बदबू वैसी की वैसी ही बनी रहती है। बरसात के मौसम में कार के अंदर कहीं से भी पानी न आने पाए। इस मौसम में कार के अंदर कतई गीले कपड़े, भीगा छाता और कोई भी गीला सामान ना रखें। कार में चेक कर ले कहीं से कोई लीकेज तो नहीं है।
Also Read: Instagram पर दिखेंगी अब लाइव एक्टिविटीज
कार के अंदर कोई खाने-पीने का सामान ना छोड़े। इस सीजन में सामान जल्दी खराब हो जाते है, इससे कार के अंदर दुर्गंध पैदा हो जाती है।
सबसे जरूरी बात, कार के अंदर कभी भी गीले जूते या चप्पल पहनकर ना बैठे, ना ही ड्राइव करें। गीले जूते-चप्पल का पानी फ्लोर मैट में जम जाने का कारण बदबू देने लगता है। अगर यह गीला हो जाए, तो ड्राइव करने के बाद इसे सुखा लें। बदबू के ज्यादा बढ़ जाने पर कार के दरवाजों को कुछ घंटों के लिए खोल कर छोड़ दें। इससे ताजी हवा लगने के कारण बदबू कम हो जाएगी।
इन सावधानियों को बरत कर आप अपनी कार को दुर्गंध से बचा सकते हैं। अपनी कार को और अच्छा महकाने के लिए अल्कोहल फ्री परफ्यूम का उपयोग कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS