MMS या प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया से हटाना है आसान, इन स्टेप्स में समझिए पूरा प्रोसेस

MMS या प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया से हटाना है आसान, इन स्टेप्स में समझिए पूरा प्रोसेस
X
अगर कोई प्राइवेज वीडियो सोशल मीडिया (social media) या पार्न वेबसाइट (porn website) पर अपलोड हो जाती है तो उसे हटाया जा सकता है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ स्टेप्स में जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे लीक वीडियोज को सोशल मीडिया या पोर्न वेबसाइट से हटा सकते हैं।

देश में इन दिनों चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) की छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो लीक (objectionable video leak) होने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। मामले में अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल की एक लड़की ने अपने साथ की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाया और उसे लीक कर दिया। इस मामले में अब तीन सदस्यीय SIT टीम जांच कर रही है।

MMS या प्राइवेट वीडियो लीक (private video leaked) होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। समय-समय पर इस तरह के केस सामने आते रहते हैं और ऐसे वीडियोज को कई वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाता हैं। इसके बाद ये आसानी से वायरल (viral) हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई प्राइवेज वीडियो सोशल मीडिया (social media) या पार्न वेबसाइट (porn website) पर अपलोड हो जाती है तो उसे हटाया जा सकता है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ स्टेप्स में जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे लीक वीडियोज को सोशल मीडिया या पोर्न वेबसाइट से हटा सकते हैं।

वेबसाइट के ओनर से संपर्क करके

सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप वेबसाइट के ओनर से बात करके वीडियो को हटाने की रिक्वेस्ट करें। वेबसाइट के ओनर का कॉन्टैक्ट आप www.whois.com के जरिए निकाल सकते हैं। इस वेबसाइट में आप डोमेन नेम डालकर ओनर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वीडियो को रिपोर्ट करें

दूसरा तरीका यह है कि आप वेबसाइट पर अपलोड उस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करें। यहां आपको बस यह बताना होगी कि आप क्यों इस वीडियो को हटाना चाहते हैं। रिपोर्ट को देखने के बाद वेबसाइट ओनर वीडियो को हटा देते हैं।

गूगल से हटाने का तरीका

अगर आप किसी आपत्तिजनक वीडियो या फोटो को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए सीधे गूगल से भी मदद ली जा सकती है। आप https://support.google.com/websearch/troubleshooter/3111061?hl=en पर जाकर गूगल से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। यहां पर गूगल के द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले साइबर क्राइम के मामलों में मदद पहुंचाई जाती है। शिकायत करने पर गूगल इस तरह के वीडियो को डिलीट कर देता है।

पुलिस से मदद

वीडियो या फोटो लीक होने पर पुलिस से भी मदद ली जा सकती है। आप अपने नजदीक पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवा सकते हैं। आजकल ऐसे मामलों में पुलिस गंभीरता के साथ कार्रवाई करती है। पुलिस की साइबर यूनिट इन मामलों में फॉरेंसिक टूल का इस्तेमाल करके वेबसाइट होस्ट का पता करती है। साइबर मामलों में पुलिस जीरो टॉलरेंस रवैया अपनाकर काम करती है और एक्सपर्ट की मदद से केस को आसानी से सुलझा देती है।

Tags

Next Story