Facebook Page Name: फेसबुक पेज के लिए ढूंढ़ रहे हैं नाम, अपनाएं ये टिप्स

Facebook Page Name: फेसबुक पेज के लिए ढूंढ़ रहे हैं नाम, अपनाएं  ये टिप्स
X
Facebook Page Name: फेसबुक पेज (Facebook Page) बनाते समय हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। उन्हीं में से एक है पेज का नाम। यह आपके पेज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। आइये जानते हैं पेज नाम का चयन करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Facebook Page Name: आपने फेसबुक पर पेज तो ढेर सारे देखे होंगे। आपका मन भी किया होगा कि क्यों ना अपना भी एक पेज क्रिएट किया जाए। अपने टैलेंट को दिखाने के लिए या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज एक बढ़िया माध्यम है, लेकिन फेसबुक पेज क्रिएट करते हुए सबसे बड़ी दुविधा होती है कि इसका नाम क्या रखा जाए। ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि एक ऐसे नाम का चुनाव कैसे किया जाए, जो आकर्षक हो और आसानी से लोगों तक अपनी पहुंच बना सके। आज हम आपको बताएंगे कि आपके फेसबुक पेज का नाम कैसा होना चाहिए। आइये जानते हैं...

कैसा होना चाहिए नाम

फेसबुक पेज का नाम रखते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इसे सरल रखें

फेसबुक पेज के नाम का चुनाव करते समय इस बात का ख्याल रखें और कोशिश करें कि यह सरल हो। अपने बिजनेस या कंटेंट के आधार पर इसको चुनें। लोग क्या सर्च कर रहे हैं इस बात का भी ध्यान रखें। पेज का नाम सरल रखने से यूजर्स को इसे सर्च करने में आसानी रहेगी। नाम ऐसा हो कि समय के साथ इसकी प्रासंगिकता बनी रहे।

नाम को ज्यादा लंबा न करें

पेज क्रिएट करते समय ध्यान दें कि यह बहुत बड़ा न हो। ज्यादा बड़ा नाम रखने से यह देखने में भी अच्छा नहीं लगेगा और लोगों को इसे सर्च करने में दिक्कत आएगी। छोटे नाम लोगों की जुबान पर जल्दी आ जाते हैं। छोटे नाम के लोकप्रिय होने की संभावना अधिक होती है।

अलग नाम चुनें

पेज का नाम रखते हुए इस बात को सुनिश्चित कर लें कि उस नाम से कोई और पेज पहले से ना हो। आपके पेज का नाम अलग होना चाहिए। यह आपके कंटेंट को या बिजनेस को जिस भी उद्देश्य से इसे बनाया गया हो, उसे प्रदर्शित करता हो। एक बार में ही एक अच्छे नाम का चुनाव कर लेना चाहिए, क्योंकि बार-बार नाम बदलने से आपके SEO अंक खराब होते हैं। इससे आपके पेज की रीच कम हो जाती है।

Tags

Next Story