क्या आप भी हैं Credit Card और Loan की कॉल्स से परेशान? इस तरह से पा सकेंगे छुटकारा

आजकल क्रेडिट कार्ड (Credit Card Calls) और लोन (Loan Calls) देने वाली कंपनियों की भरमार है। ये अपने कस्टमर्स बनाने के लिए न सिर्फ एडवरटाइजमेंट करते हैं बल्कि लोगों को कॉल कर भी अपनी स्कीम की जानकारी देते हैं। हालांकि, इनकी कॉल्स (Unwanted Calls Stop Process) से लोग खुश नहीं बल्कि परेशान हो जाते हैं। इसकी वजह लोन और क्रेडिट कार्ड की कॉल्स आना है। कई बार तो व्यस्त होने के दौरान अगर इस तरह की फर्जी कॉल्स आ जाएं तो गुस्से की सीमा जाती है। अगर आपके पास भी दिनभर बैंक्स या टेलीकॉम कंपनियों आदि कॉल्स (How to Stop Loan and Credit Card Calls) आती हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इन कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं, आइए जानते हैं...
अनचाही कॉल्स से ऐसे पाएं छुटकारा
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
- यहां आपको कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन दिखेगा।
- कॉल फॉरवर्डिंग पर क्लिक करें।
- ऑल्वेज फॉरवर्ड, फॉरवर्ड वेन बिजी और फॉरवर्ड वेन अनआंसर्ड के 3 विकल्प होंगे।
- इनमें से ऑल्वेज फॉरवर्ड पर क्लिक करें।
- अब इसमें उस नंबर को दर्ज कर दें जो बंद या काम नहीं करता है।
- इसके बाद इनेबल के बटन को क्लिक कर दें।
- इस तरह से आपको जो भी कॉल्स आएंगी वो न उठाने पर बंद नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएंगी।
ऐसे भी पा सकते हैं अनचाही कॉल्स से छुटकारा
अपने फोन की सेटिंग में यहां आपको कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक कर लें। अब ऑल इनकमिंग कॉल्स के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। इसके बाद कॉल बारिंग पासवर्ड डाल दें। आमतौर पर इसका पासवर्ड 0000 या 1234 होता है। ऐसा करने के बाद टर्न ऑन के विकल्प का चयन कर लें। इस तरह से आपके पास बैंक्स या टेलीकॉम कंपनी की कॉल्स आनी बंद हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS