HP Laptop: एचपी के तीन नए गेमिंग लैपटॉप हुए लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

HP launches 3 New Gaming Laptop: HP भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले लैपटॉप में से एक है। अब कंपनी ने भारत में अपने तीन नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। HP Omen 16, HP Victus 16 और HP Omen Transcend 16 को 22 जून को बाजार में उतार दिया है। यह लैपटॉप कंपनी के ओमेन और विक्टस सीरीज डिवाइस का हिस्सा है।
HP का यह लैपटॉप ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग फीचर से लैस है, जो गेमप्ले और मल्टी-एप्लिकेशन वर्कलोड के दौरान भी डिवाइस को कूल रखेगा। परफारमेंस मोड, नेटवर्क बूस्टर की सुविधा एचपी ओमेन गेमिंग हब को और बेहतर बनाती है।
HP Omen 16, HP Victus 16 और HP Omen Transcend 16 की भारत में कीमत
इन लैपटॉप की कीमत की बात करें तो Omen Transcend 16 लैपटॉप 1,59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। वहीं, HP Omen 16 लैपटॉप 1,04,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। HP Victus 16 की कीमत भारत में 59,999 रुपये से शुरू होती है। यह सारे लैपटॉप अब भारत में खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
HP Omen Transcend 16 स्पेसिफिकेशन
कंपनी का कहना है कि ओमेन ट्रांसेंड 16 मैग्नीशियम फ्रेम के साथ आने वाला पहला ओमेन लैपटॉप है जो इसे एचपी का सबसे पतला और हल्का गेमिंग लैपटॉप बनाता है। यह 16-इंच WQXGA माइक्रो-एज, एंटी-ग्लेयर, मिनी-एलईडी एलसीडी डिस्प्ले तक 2560 x 1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन, 1180 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत DCI-P3, 240Hz तक स्क्रीन रिफ्रेश 5ms रिस्पांस रेट के साथ आ रहा है। यह Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो NVIDIA GeForce RTX 4070 लैपटॉप GPU के साथ 130W TGP , 32GB DDR5-5600 MHz रैम और 2TB PCIe Gen4 NVMe TLC M.2 SSD स्टोरेज के साथ मिलेगा। यह विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows 11 Home operating system) पर चलता है। इसमें डुअल स्पीकर के साथ बैंग, Olufsen का ऑडियो और कनेक्टिविटी के लिए एचपी ऑडियो बूस्ट 2.0, इंटेल वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कार्ड और 97Whr बैटरी पैक है।
HP Omen 16 स्पेसिफिकेशन
HP Omen 16 16.1 आईपीएस, माइक्रो-एज, एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ QHD (2560 x 1440) रिज़ॉल्यूशन, 300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100% sRGB और 240Hz स्क्रीन के साथ आता है। 3ms इसका रिस्पांस रेट है। यह NVIDIA GeForce RTX 4080 लैपटॉप GPU, 32GB DDR5-5600 MHz रैम और 2TB PCIe Gen4 NVMe TLC M.2 SSD स्टोरेज के साथ 145 TGP तक आता है। यह Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें इंटेल वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर और एचपी ऑडियो बूस्ट 2.0 है। इसमें मैनुअल शटर के साथ FHD कैमरा भी दिया गया है।
Also Read: कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ रहा Realme Narzo 60 5G, यहां जानें और क्या होगा इसमें खास
HP Victus 16 स्पेसिफिकेशन
HP विक्टस 16 16.1-इंच QHD (2560 x 1440) माइक्रो-एज, एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले के साथ 240Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 3ms रिस्पॉन्स टाइम, 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100% sRGB के साथ आता है। यह Intel Core i7-13700HX प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 120W TGP के साथ NVIDIA GeForce RTX 4070 लैपटॉप GPU, 32GB DDR5-5200 MHz रैम और 1TB PCIe Gen4 NVMe TLC M.2 SSD के साथ आता है।
यह फुल-साइज, वन-जोन आरजीबी बैकलिट, न्यूमेरिक कीपैड के साथ सिरेमिक व्हाइट कीबोर्ड और मल्टी-टच जेस्चर सपोर्ट के साथ एचपी इमेजपैड के साथ आता है। इसमें डुअल स्पीकर और एचपी ऑडियो बूस्ट 1.0 के साथ बैंग एंड ओल्फ़सेन का ऑडियो है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें इंटेल वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS