Huawei Mate X5: 7.85-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ जबर्दस्त फोन लॉन्च, जानें फीचर्स

Huawei Mate X5: 7.85-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ जबर्दस्त फोन लॉन्च, जानें फीचर्स
X
Huawei Mate X5 को आज लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कमाल का कैमरा और गदर फीचर है, जो इस फोन को खास बनाते हैं। इस फोन की कीमत और फीचर्स को जानने के लिए बस आपको एक क्लिक करना होगा। इसके बाद सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, तो अब देर किस की बात की...

Huawei Mate X5 को शुक्रवार यानी आज चीन में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने के लिए कोई भी लॉन्चिंग इवेंट नहीं किया। सीधा इस फोन को Vmall पर डिवाइस को लिस्ट करने के लिए लॉन्च करने का फैसला किया गया। फैंस को उम्मीद थी कि कंपनी Mate 60 सीरीज के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी। लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। यह फोन Huawei Mate X3 का अपग्रेड है। इस इस फोन में 6.4-इंच आउटर स्क्रीन और 7.85-इंच इनर स्क्रीन है। तो चलिए, अब जान लेते हैं इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में.....

16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज

Huawei Mate X5 पर 7.85- इंच इनर स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 8:7.1 है, वहीं इस फोन का रेजोल्यूशन 2496 x 2224 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz है। इस फोन के कवर डिस्प्ले एक की बात की जाए तो इसकी 6.4-इंच OLED LTPO स्क्रीन है। जिसमें कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन, 2504 x 1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन, 300 Hz तक की टच सैंपलिंग दर और 20.9:9 का अनुपात है। Huawei में 16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज है।

कमाल का है कैमरा

Huawei Mate X5 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट कैमरे में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

मिलती है 5,060 mAh बैटरी

इस फोन में 66 W वायर्ड और 50 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। वहीं इस फोन 5,060 mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा इस फोन में कई उन्नत सुविधाएं हैं। इस फोन में डुअल नैनो सिम लग सकती है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अतिरिक्त इस फोन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी भी इस फोन को खास बनाती है। इस फोन का वजन लगभग 245 ग्राम है।

क्या है कीमत

यह फोन 5 रंगो में आता है। फेदर व्हाइट, फेदर ब्लैक, फेदर गोल्ड, फैंटम पर्पल और ग्रीन माउंटेन दाई में उपल्बध है। यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है, 2 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज। हालांकि, अभी तक इस फोन की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Himalayan 450 का जारी हुआ टीजर, खास बनाने के लिए किए गए हैं ये बदलाव

Tags

Next Story