Hyundai भारत में लाई N Line ब्रांड, स्पोर्टी लुक और फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंदै (Hyundai) ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय बाजार (Indian Market) में अपने एन लाइन ब्रांड (Hyundai N line brand) को पेश करने जा रही है। ऑटो कंपनी ने कहा कि एन लाइन मॉडल ग्राहकों को मोटरस्पोर्ट (Motorsport) से प्रेरित अनुभव देंगे, उत्साह और जोश से भरपूर है। हुंदै ने कहा कि वह इस साल एन लाइन के तहत पहला मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। इसके बाद अगले कुछ वर्षों में अन्य मॉडल पेश किए जाएंगे। Hyundai Motor India Limited के एमडी और सीईओ एस एस किम (S M kim) ने एक बयान में कहा कि भारत में हमारी एन लाइन श्रृंखला की शुरूआत पहले की तरह स्पोर्टी अनुभवों को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि एन लाइन के साथ हुंदै मोटर इंडिया एसी नई कारों की पेशकश जारी रखेगी, जो युवा खरीदारों की आकांक्षाओं और व्यक्तित्व के अनुरूप होगी।
Hyundai India announces the introduction of N Line range in India. The first model will be launched in 2021. The sporty range of N Line cars will get Motorsport inspired styling. pic.twitter.com/sRZzZDPfCZ
— MotorBeam (@MotorBeam) August 9, 2021
N-line ट्रिम्स परफॉर्मेंस के लिए बने इंजन के साथ मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर आधारित हैं। इसके अलावा, एन लाइन ट्रिम्स मोटरस्पोर्ट इंसपायर्ड स्टाइलिंग (Inspired Styling) के साथ ही साथ स्पोर्टी साउंड (Sporty Sound) के साथ आती है। हुंदै वर्तमान में एन लाइन को यूरोप, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और रूस सहित कई अन्य देशों में बेचती है। हुंदै की पहली एन-ब्रांडेड वाहन आई30एन थी, जिसे 2017 में पेश किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS