आप भी हैं डॉक्टर,अध्यापक या सीए तो हुंडई की इस कार पर मिलेगा बेहतरीन ऑफर, इतने रुपये का होगा फायदा

आप भी हैं डॉक्टर,अध्यापक या सीए तो हुंडई की इस कार पर मिलेगा बेहतरीन ऑफर, इतने रुपये का होगा फायदा
X
कार में बेहतरीन फिचर के साथ ही मिल रहा बड़ा ऑफर। कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए किया शुरू

अगर आप डॉक्टर, अध्यापक, सीए या किसी बड़े कॉर्पोरेट में काम करते हैं और कार खरीदना चाहते हैं तो हुंइर्ड (Hyundai) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आई है। कंपनी द्वारा अपनी बेहतरीन कार खरीदने पर इन प्रोफेशनल्स के लिए ऑफर निकाला गया है। इसकी वजह पिछले कुछ महीनों में कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से देश में कारों की घटी बिक्री को बढ़ाना भी है। यह कंपनी इस समय डिस्काउंट देकर बिक्री को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल, हुंइर्ड कंपनी ने यह ऑफर अपनी (Hyundai Santro) हुंडई सेट्रो कार खरीदने पर रखा है। (Hyundai Santro Car) कार खरीदने पर जून माह में कंपनी 30 हजार रुपये तक का लाभ दे रही है। कंपनी यह लाभ मुख्य रूप से मेडिकल प्रोफेशनल, चुनिंदा कॉर्पोरेट्स, एसएमई, अध्यापक और सीए के लिए निकाला है। इस कार के साथ तीन साल के लिए अनलिमिटेड किमी वारंटी और रोड साइड एसिस्टेंस (RSA भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही हुंडई ईएमआई एश्योरेंस कवरेज जो कि नौकरी चली जाने की स्थिति में 3 ईएमआई तक के लिए मददगार साबित होगा।

कार में हैं बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

हुंडई सेट्रो कार में फीचर्स (Car Features) की बात की जाए तो इस कार में में मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर के साथ ही ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और रियर डिफॉगर, इंपेक्ट/स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक/लॉक और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर जैसे दमदार फीचर्स हैं। वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,57,490 रुपये है। वहीं इस कार के इंटीरियर की बात करें तो हुंडई सेंट्रो में प्रीमियम ड्यूल टोन बैज और ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।

Tags

Next Story